Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अब Petrol और Diesel के बिना ही गाड़ियां भरेंगी फर्राटा, नितिन गडकरी का है ये प्लान

अब Petrol और Diesel के बिना ही गाड़ियां भरेंगी फर्राटा, नितिन गडकरी का है ये प्लान

Now Cars Will Run Without Petrol & Diesel: अगर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आप परेशान हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के बिना चलने वाली गाड़ियां भारत की सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आएंगी।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: December 12, 2022 22:54 IST
पेट्रोल-डीजल- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पेट्रोल-डीजल

Now Cars Will Run Without Petrol & Diesel: अगर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आप परेशान हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के बिना चलने वाली गाड़ियां भारत की सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आएंगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि देश को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से निपटने के लिये एक से अधिक ईंधन पर चलने वाली गाड़ियों (फ्लेक्स फ्यूल) और ई-वाहनों को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार पेट्रोल-डीजल के अलावा अन्य विकल्पों पर तेजी से काम कर रही है।

यह होगा पेट्रोल-डीजल का विकल्प

‘फ्लेक्स फ्यूल’ के लिये उपयुक्त वाहनों में एक से अधिक ईंधन या दो ईंधन के मिश्रण को उपयोग किया जा सकता है। आमतौर पर ऐसे वाहनों में ईंधन के रूप में पेट्रोल और एथनॉल या मेथनॉल के मिश्रण का उपयोग किया जाता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने वाहन कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि ईंधन की ऊंची लागत से विमानन क्षेत्र भी समस्याओं का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हर साल कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव आता है। इससे समस्याएं पैदा होती हैं। हमें इससे निपटने के लिये पूरी तरह से विभिन्न ईंधनों पर चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने की जरूरत है।

प्रदूषण भी हो जाएगा कम
अभी कुछ माह पहले ही नितिन गडकरी संसद भवन में हाइड्रोजन की कार लेकर पहुंचे थे। इसी तरह से वह अब मेथेनॉल और एथनॉल का विकल्प तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 40 प्रतिशत प्रदूषण का कारण पेट्रोल और डीजल जैसे जीवाश्म ईंधन हैं। हम कई उद्योगों को एथनॉल उत्पादन के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’ गडकरी ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, मैं आप सभी के लिये महत्वपूर्ण व्यक्ति हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय ने जो सड़कें विकसित की हैं, उससे सबसे ज्यादा उद्योग को ही लाभ होगा।’’ उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय 27 नये एक्सप्रेसवे बना रहा है और उन्हें ‘रोपवे’ तथा ‘फ्यूनीक्यूलर रेलवे’ (केबल रेल) प्रणाली की 260 परियोजनाएं मिली हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement