नई दिल्ली: जेएनयू के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का ऐलान किया गया है। यूनिवर्सिटी में छात्र संघ SFI द्वारा आज शाम 6 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी गई है। वहीं, जामिया यूनिवर्सिटी के सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक प्रशासन ऐसा नहीं होने देगा। इसके लिए कड़ी नज़र रखी जा रही है लेकिन किसी सूरत में ऐसा हुआ तो ऐसे छात्रों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर एहतियातन सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।
डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव
बता दें कि इससे पहले जेएनयू में कल रात BBC की एंटी मोदी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग हुई। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मना करने के बावजूद एंटी मोदी गैंग ने मोबाइल फोन और लैपटॉप पर डॉक्यूमेंट्री देखी जिसके बाद आधी रात को कैंपस में जमकर बवाल हुआ। विवादित डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव हुआ। जेएनयू स्टूडेंट यूनियन का आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव करने वाले ABVP के लोग थे।
ये भी पढ़ें-
- JNU में बवाल, पीएम मोदी पर बनी विवादित डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर बरसे पत्थर; बत्ती गुल
- गुजरात दंगे पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर पाकिस्तान ने दिखाई दिलचस्पी तो अमेरिका ने दिया ये जवाब
'कल रात हुए हंगामे में जामिया के छात्र भी शामिल थे'
अब ABVP ने लेफ्ट विंग के इस दावे पर पलटवार किया है। एबीवीपी का कहना है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने हंगामा करने के लिए बाहर से लोग बुलाए थे। कल रात हुए हंगामे में जामिया के छात्र भी शामिल थे। एबीवीपी ने इंडिया टीवी के कैमरे पर कल रात हंगामा करने वाले कथित छात्रों की तस्वीरें भी दिखाई। एबीवीपी का आरोप है इन तस्वीरों में सिर्फ दो छात्र जेएनयू के हैं बाकी सब जामिया से आए थे। वहीं, JNUSU का कहना है कि इस पूरे हुड़दंग के पीछे ABVP के लोग थे।