नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो को दिल्ली-एनसीआर की जान कहा जाता है। मेट्रो से हर रोज लाखों लोग सफ़र करते हैं। इस बीच सोमवार का दिन दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन के लिए नई पहचान लेकर आया। सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि येलो लाइन पर स्थित हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन को गुरुग्राम सिटी सेंटर के नाम से जाना जाएगा।
मिलेनियम सिटी सेंटर के नाम से जाना जाएगा स्टेशन
नाम बदलने के बाद आगे की कागजी कार्रवाई शुरू हो चुकी थी लेकिन फिर शाम को DMRC ने जानकारी दी कि एक बार फिर से इसका नाम बदल दिया गया। DMRC ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अब हुड्डा सिटी सेंटर को मिलेनियम सिटी सेंटर कर दिया गया है।
DMRC ने शाम को ट्वीट कर दी जानकारी
DMRC ने ट्वीट करते हुए कहा कि येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में पहले की घोषणा में आंशिक संशोधन करते हुए, अब सक्षम अधिकारियों द्वारा स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और धीरे-धीरे इसे बदला जाएगा।
बता दें कि दिल्ली के अलावा, डीएमआरसी का मेट्रो रेल नेटवर्क हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जैसे नजदीकी शहरों तक फैला हुआ है। दिल्ली मेट्रो के जरिए भारी संख्या में यात्री सफ़र करते हैं। दिल्ली में तमाम सड़कों पर ट्रैफिक जाम को कम करने का बहुत बड़ा श्रेय दिल्ली मेट्रो को ही जाता है।
ये भी पढ़ें-
NDA में शामिल होने पर बोले जयंत चौधरी, 'क्या मैं अपना नया सूट सिलवा लूं?'