Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, नई दिल्ली के एक ही प्लेटफार्म से जाएंगी सभी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें; जानें कहां से होगी एंट्री

भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, नई दिल्ली के एक ही प्लेटफार्म से जाएंगी सभी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें; जानें कहां से होगी एंट्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 से होगा।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 16, 2025 20:42 IST, Updated : Feb 17, 2025 0:01 IST
प्लेटफार्म नंबर 16 से ही जाएंगी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें।
Image Source : PTI/FILE प्लेटफार्म नंबर 16 से ही जाएंगी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें।

नई दिल्ली: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन शामिल हो रहे हैं। इस बीच शनिवार की शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई। वहीं इस घटना के एक दिन बाद उत्तर रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे ने प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों के संचालन कि लिए प्लेटफार्म नंबर 16 से संचालन तय किया है। 

प्लेटफार्म नंबर 16 से ही जाएंगी प्रयागराज स्पेशल ट्रेनें

उत्तर रेलवे ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की दुखद घटना के एक दिन बाद, उत्तर रेलवे ने आने वाले दिनों में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई उपाय लागू किए। यह निर्णय लिया गया है कि प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएंगी। इसलिए, प्रयागराज जाने के इच्छुक सभी यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर से आएंगे और जाएंगे। सभी प्लेटफार्म से नियमित ट्रेनों का संचालन यथावत जारी रहेगा। यह पीक आवर की भीड़ को एक प्लेटफॉर्म पर जमा होने से बचाने की दिशा में एक कदम है।

रेलवे स्टेशन पर अभी भी भीड़

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों के जान गंवाने के एक दिन बाद रविवार को भी स्टेशन पर भीड़भाड़ रही। हजारों यात्रियों को भारी भीड़ के बीच विभिन्न ट्रेन में सवार होने के लिए संघर्ष करना पड़ा। अतिरिक्त उपायों के बावजूद, यात्रियों का पहुंचना जारी है, जिनमें से ज्यादातर लोग प्रयागराज जाने वाले महाकुंभ तीर्थयात्री हैं। अत्यधिक भीड़ के कारण अधिकारियों के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया है। भगदड़ शनिवार रात करीब 10 बजे हुई। फिर भी, कई घंटों बाद भी भीड़ कमोबेश पूर्व की तरह ही नजर आ रही है। हजारों लोग अब भी प्लेटफॉर्म और फुट-ओवर ब्रिज पर खड़े होने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- 

अब यूपी में पकड़ा गया फर्जी IPS अधिकारी, विवाद सुलझाने पहुंचा तो हुआ खुलासा

'यमुना की सफाई का काम शुरू हो गया है', लगाई गईं मशीनें; LG ने शेयर किया वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement