नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में तैनात महिला सबइंस्पेक्टर ने फेज-2 थाने के SHO पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। महिला SI ने नोएडा फेज-2 थाने के SHO पर आरोप लगाया है कि उन्होंने होली के दिन उनके साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता ने कहा कि आरोपी SHO उन्हें मोबाइल फोन पर लगातार चैटिंग करके भी परेशान कर रहे हैं। बता दें कि महिला SI और नोएडा फेज-2 थाने के SHO के बीच वॉट्सऐप पर हुआ चैट भी सामने आया है।
क्या लिखा है वॉट्सऐप चैट में?
नोएडा फेज-2 थाने के SHO ने महिला SI को 'गुड मॉर्निंग' मैसेज वाला एक चैट भेजा है जिसमें लिखा है 'उसी रिश्ते की उम्र लंबी होती है जहां लोग एक-दूसरे को समझते हैं, परखते नहीं।' वहीं, दूसरी चैट में कॉफी की तस्वीर लगाकर पूछा गया है कि 'कॉफी पियेंगे?' इस पर महिला SI ने लिखा, 'सर, CUG से मैसेज मत करिये। और क्यूं करते हैं आप इतने मैसेज? मैंने मना किया है तब भी। यह सब मुझे नहीं है पसंद। मैसेज मत करिये प्लीज।' इसके बाद SHO पूछते हैं कि क्या कोई चैट नहीं करनी, जिसके बाद महिला SI लिखती हैं कि 'यस सर।'
पुलिस ने कहा, की जा रही है जांच
पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले की जांच की जा रही है। बयान में कहा गया है कि उक्त प्रकरण की जांच हेतु पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के द्वारा 'विशाखा गाइडलाइन' के निर्देशों के अनुक्रम में 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें एक महिला सदस्य बाहर से है। पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित की जाएगी। रिपोर्ट: राहुल ठाकुर