Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नोएडा के शैक्षिक संस्थानों में करते थे नशीले पदार्थ की सप्लाई, पुलिस ने पूरी गैंग को दबोचा

नोएडा के शैक्षिक संस्थानों में करते थे नशीले पदार्थ की सप्लाई, पुलिस ने पूरी गैंग को दबोचा

नोएडा पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न संस्थानों में नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बड़ी संख्या में लोग पकड़े गए हैं और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 28, 2023 12:43 IST, Updated : Nov 28, 2023 13:13 IST
पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ा।
Image Source : INDIA TV पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ा।

ड्रग माफियाओं से अब देश के बड़े शैक्षिक संस्थान भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। नोएडा की सेक्टर-126 की पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी व नोएडा स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र/छात्राओं तथा आस-पास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट के सदस्यों के पास से भारी मात्रा में देशी व विदेशी मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

बीते सोमवार के दिन नोएडा पुलिस द्वारा  सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के पास से नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का भांडाफोड़ किया गया है। ये तस्कर एमिटी यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्रों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से 25-30 लाख रूपये के मादक पदार्थ, 10 मोबाइल फोन, 3200/- रूपये, 02 इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे तथा नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली 01 कार व 02 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

ऐसे करते थे अपराध

छात्रों को नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले गैंग के सरगना का नाम अक्षय कुमार है। आरोपी की पत्नी ताईवान में रहकर नौकरी करती है। ये लोग ताईवान से ओजी नामक मादक पदार्थ की सप्लाई करते थे। ओजी एक विदेशी गाँजा है जिसकी मादकता भारतीय गांजे से काफी अधिक होती है। वहीं,  दूसरा अभियुक्त नरेन्द्र राजस्थान से देशी गाँजे की सप्लायी लाकर एमिटी यूनिवर्सिटी व एशियन लॉ कालेज में पढने वाले छात्रों को देता था। मादक पदार्थों की डिलीवरी हेतु निजी राईडर तैयार किये जाते है जो डिमांड पर मादक पदार्थों की डिलीवरी करते थे। 

इन लोगों की गिरफ्तारी

नशा तस्करी करने वाले गैंग पर कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने अक्षय कुमार (बागपत), राजन सिंह (फतेहपुर), दर्शन (बुरहमपुर, मध्यप्रदेश), आदित्य कुमार (मुजफ्फरपुर, बिहार), सतेन्द्र श्रीवास्तव (बदायूँ), सागर बजाज (फिरोजपुर, पंजाब), अनित सोम (मेरठ), अपूर्व सक्सेना (कौशांबी), नरेन्द्र कुमार (झुन्झनु, राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें- कौन था मौलाना खादिम हुसैन रिजवी? इसी से प्रभावित होकर लारेब हाशमी ने काटा था कंडक्टर का गला

ये भी पढ़ें- क्या होती है रैट माइनिंग जिसके सहारे हैं 41 मजदूर, कैसे की जा रही? VIDEO के जरिए जानिए सबकुछ

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement