Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'लोग सोचते हैं कि वे बच्चों को खाते हैं...' निठारी कांड के आरोपी के भाई ने किया जो खुलासा, सुनकर रो पड़ेंगे आप

'लोग सोचते हैं कि वे बच्चों को खाते हैं...' निठारी कांड के आरोपी के भाई ने किया जो खुलासा, सुनकर रो पड़ेंगे आप

नोएडा के निठारी केस की जांच में कई तरह की खौफनाक बातें सामने आईं थीं। इस मामले में दो आरोपियों को 17 साल के बाद जेल से रिहा कर दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले थे। अब इस मामले में आरोपियों के संबंधी ने जो खुलासे किए हैं वो चौंकाने वाले हैं।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Oct 31, 2023 8:15 IST, Updated : Oct 31, 2023 9:59 IST
nithari case accused reveal
Image Source : FILE PHOTO निठारी कांड के आरोपियों ने किया खुलासा

दिल्ली: नोएडा के चर्चित निठारी कांड के दोनों आरोपियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया। 17 साल के बाद दोनों अरोपी सुरिंदर कोली और कोली के सहयोगी मोनिंदर सिंह पंढेर को रिहा कर दिया गया। दोनों पर संगीन आरोप लगे थे जिसके बाद दोनों को 17 साल की सजा के बाद रिहा किया गया। आरोपों में बड़ा आरोप ये था कि दोनों बच्चों की हत्या कर उनके शव खा लेते थे। इस बारे में अब सुरिंदर कोली के भाई ने बड़ा खुलासा किया और न्यूज एजेंसी आजतक को बताया कि “हमें मांस और मछली खाना पसंद था, लेकिन जिस दिन मेरा भाई (सुरिंदर कोली) जेल गया, सब कुछ बदल गया। सालों तक हमने प्याज और लहसुन के साथ खाना भी नहीं बनाया... हमें डर था कि अगर गंध फैल गई, तो पड़ोसी सोचेंगे कि हम बच्चों को मारकर खाना बना रहे हैं और वे हम पर हमला करने आ सकते हैं।'' ये भयावह शब्द सुरिंदर कोली के भाइयों में से एक के हैं।

ये सब बस अफवाह थी

16 अक्टूबर को, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सुरिंदर कोली को हत्या, अपहरण, बलात्कार और सबूत नष्ट करने के सभी आरोपों से बरी कर दिया और कहा कि उसे दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे। कोली के सहयोगी मोनिंदर सिंह पंढेर को भी 17 साल पुराने मामले में बरी कर दिया गया। 2006 में, नोएडा के निठारी गांव में पंढेर के डी-5 बंगले और उसके आसपास कई मानव अवशेषों की खोज के बाद नोएडा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों पर हत्या के कई मामलों का आरोप लगाया गया था। इस भयानक खबर के बाद अगले ही दिन, एक बेतहाशा अफवाह फैल गई कि दोनों ने शवों के अवशेषों को प्रेशर कुकर में पकाया और उन्हें खा लिया।

सुरिंदर कोली के भाई ने किया खुलासा

सुरेंद्र कोली के भाई ने पिछले 17 वर्षों की अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया “पिछले 16 वर्षों में, लोगों ने मुझ पर पत्थर फेंके, गालियां दीं। उन वर्षों में, मैं केवल 'निठारी के कोली का भाई' बनकर रह गया था। पिछले 17 सालों से, सुरिंदर (सुरिंदर कोली) के साथ हम भी ऐसे रह रहे हैं जैसे कि जेल में हों। हमारा सामान हमारे घर से बाहर फेंक दिया गया। हम अपना नाम और चेहरा छुपाते हुए घूमते रहे।' उन्होंने आगे बताया कि सर्च इंजन गूगल पर, अगर कोई निठारी खोजता है, तो उसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों में "नरभक्षी", "सीरियल रेपिस्ट" और "बीस्ट" जैसे शब्दों वाले लेख मिलते हैं। ये 17 साल हमपर इतने भारी पड़े जैसे जुर्म हमने किया हो, हम जिदा हैं यही बहुत है।

ये भी पढ़ें:

दिवाली-छठ पर घर जाना हुआ आसान, दिल्ली-पटना के लिए चलेगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां है टाइम टेबल

छत्तीसगढ़ चुनावों में प्रियंका गांधी का बड़ा दांव, ‘मुफ्त बिजली’ समेत जनता से किए ये 8 वादे

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement