Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirmla Sitaraman: रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर हो रहा मजबूत, वित्त मंत्री के बयान पर विपक्ष ने साधा निशाना

Nirmla Sitaraman: रुपया नहीं गिर रहा, डॉलर हो रहा मजबूत, वित्त मंत्री के बयान पर विपक्ष ने साधा निशाना

Nirmla Sitaraman: विपक्ष ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान को लेकर उनपर पर निशाना साधा कि रुपया कमजोर नहीं हुआ है बल्कि अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है। हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा ने सीतारमण के बयान का बचाव किया है। कांग्रेस ने पूछा कि जनता कब तक सरकार की “अक्षमता और गलत नीतियों” की कीमत चुकाएगी।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: December 16, 2022 0:15 IST
Minister for Finance Nirmala Sitharaman- India TV Hindi
Image Source : PTI Minister for Finance Nirmala Sitharaman

Highlights

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर विपक्ष ने कसा तंज
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डॉलर को लेकर दिया था बयान
  • निर्मला सीतारमण अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं

Nirmla Sitaraman: विपक्ष ने रविवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान को लेकर उनपर पर निशाना साधा कि रुपया कमजोर नहीं हुआ है बल्कि अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ है। हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा ने सीतारमण के बयान का बचाव किया है। कांग्रेस ने पूछा कि जनता कब तक सरकार की “अक्षमता और गलत नीतियों” की कीमत चुकाएगी। 

मोदी डॉलर के भाव “100 के पार पहुंचने के बाद ही इसे रोकेंगे -सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सीतारमण की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रुपये के मुकाबले डॉलर का भाव 83 के पार पहुंचने वाला है और ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “100 के पार पहुंचने के बाद ही इसे रोकेंगे।” उन्होंने कहा, “रुपये को मजबूत करने के लिए पिछले 10-11 महीनों में 100 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं, लेकिन इसमें गिरावट जारी है क्योंकि विदेशी निवेशकों को भारतीय अर्थव्यवस्था और मोदी सरकार की नीतियों पर भरोसा नहीं है।” श्रीनेत ने बताया कि भारत का 86 प्रतिशत व्यापार अमेरिकी डॉलर में होता है इसलिए जब रुपया कमजोर होता है तो यह भारत की अर्थव्यवस्था, व्यापार और आयात को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा, “लेकिन वित्त मंत्री परेशान नहीं हैं, वह एक नया सिद्धांत लेकर आई हैं - रुपया कमजोर नहीं हो रहा है बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है।” श्रीनेत ने कहा, “रुपये के कमजोर होने से महंगाई बढ़ती है और वित्त मंत्री को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए। लेकिन वह प्याज और लहसुन नहीं खाती हैं, रुपया कमजोर नहीं हो रहा है, बेरोजगारी नहीं है, कोई महंगाई नहीं है, यह सब तब कहा जा रहा है जब लोग इन मुद्दों से जूझ रहे हैं।” 

विपक्ष ने वित्त मंत्री को घेरा

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी वित्त मंत्री पर निशाना साधा और कहा कि रुपये के कमजोर होने से कीमतों में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा, “ हमें कब तक आपकी (सरकार की) गलत नीतियों और निकम्मेपन की कीमत चुकानी पड़ेगी।” राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि सीतारमण का “बेतुका” बयान “हमारे देश की अर्थव्यवस्था को संभालने में उनकी सरकार की विफलता को नहीं छिपा पाएगा।” आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भी वित्त मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने सीतारमण का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, “मेरा अर्थशास्त्र कमजोर नहीं है, आपका मजबूत है।” 

संबित पात्रा ने निर्मला सितारमन का किया बचाव

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंत्री की टिप्पणी का बचाव किया। उन्होंने ट्वीट किया, “जब अधिकांश मुद्राएं फेड रेट में बढ़ोतरी के कारण डॉलर के मुकाबले गिर रही हैं, तो इसे डॉलर का मजबूत होना कहा जाता है, जो अभी हो रहा है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि अधिकांश मुद्राओं के मुकाबले रुपये की सराहना की गई है, इसलिए इसे रुपये का कमजोर होना नहीं कहना चाहिए।” अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए, सीतारमण ने कहा कि रुपया कमजोर नहीं हुआ है, बल्कि डॉलर मजबूत हुआ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement