Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman: "छात्रों को एजुकेशन संस्थान ऐसे करें तैयार...कि उद्दोग जगत में जगह बनाने में हो जाएं सक्षम," निर्मला सीतारमण की बड़ी अपील

Nirmala Sitharaman: "छात्रों को एजुकेशन संस्थान ऐसे करें तैयार...कि उद्दोग जगत में जगह बनाने में हो जाएं सक्षम," निर्मला सीतारमण की बड़ी अपील

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत को उद्योग जगत की जरूरतों को समझना होगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों को इस तरह तैयार करना होगा कि वे उद्योग में अपनी जगह बना सकें और देश के विकास लक्ष्यों को पाने में मदद दे सकें।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 10, 2022 20:55 IST, Updated : Sep 10, 2022 20:55 IST
FM Nirmala Sitharaman(File Photo)
Image Source : PTI FM Nirmala Sitharaman(File Photo)

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि भारत को उद्योग जगत की जरूरतों को समझना होगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों को इस तरह तैयार करना होगा कि वे उद्योग में अपनी जगह बना सकें और देश के विकास लक्ष्यों को पाने में मदद दे सकें। सीतारमण ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा कि वैश्विक विश्वविद्यालयों की तुलना में भारत की उच्च शिक्षा किसी भी लिहाज से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों का प्रबंधन करने वाले लोगों में भारतीय विश्वविद्यालयों से पढ़ाई करने वाले लोग दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। 

इससे भारत बन सकता मैनुफेक्चरिंग का केंद्र

सीतारमण ने तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी(IIITDM Kancheepuram), डिजाइन एवं विनिर्माण संस्थान के बोर्ड में सेंट-गोबेन इंडिया के प्रतिनिधित्व का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि उद्योग शोध संस्थानों के बोर्ड में शामिल होते हैं तो वे उद्योग खासकर भविष्य के उद्यमों को समझ पाते हैं। उन्होंने कहा, "इससे भारत कुछ महत्वपूर्ण चीजों के मैनुफेक्चरिंग का केंद्र बन सकता है, जिसके लिए आज हम पूरी तरह से दूसरे देशों पर निर्भर हैं और जब आपूर्ति श्रृंखला में गतिरोध आता है तो हमारे विनिर्माण को नुकसान होता है।" 

उद्योगों की जरूरत को समझना होगा

सीतारमण ने चेन्नई से सटे इस शिक्षण संस्थान के 10वें दीक्षांत समारोह(Convocation) में कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि उद्योगों की जरूरत क्या है और वे हमारे लिए तथा दुनिया के लिए विनिर्माण के लिहाज से सक्षम हों। इसलिए ऐसे शानदार शिक्षण संस्थानों के संचालक मंडलों में उद्योग जगत के लोगों का होना बहुत महत्वपूर्ण है जो प्रतिभाओं को आकर्षित करें, सर्वश्रेष्ठ कौशल और क्षमता लाएं और जिनका प्रशिक्षण अनुभव अच्छा खासा हो, यह बहुत आवश्यक है।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail