Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ISIS के खिलाफ NIA का कड़ा एक्शन, तेलंगाना और तमिलनाडु के 30 स्थानों पर की छापेमारी

ISIS के खिलाफ NIA का कड़ा एक्शन, तेलंगाना और तमिलनाडु के 30 स्थानों पर की छापेमारी

आईएसआईएस कट्टरपंथ और भर्ती मामले में एनआईए ने तेलंगाना और तमिलनाडु के 30 स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी अब भी जारी है। एनआईए द्वारा बीते दिनों इस बाबत केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Sep 16, 2023 10:36 IST, Updated : Sep 16, 2023 10:36 IST
NIA takes strict action against ISIS raids at 30 places in Telangana and Tamil Nadu
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना के 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए ने कोयंबटूर के 21, चेन्नई के 3, हैदराबाद और साइबराबाद के 5 और तेनकासी के 1 लोकेशन पर छापेमारी की है। बता दें कि आईएसआईएस को भारत में पांव पसारने से रोकने के लिए एनआईए ने यह छापेमारी की है। बता दें कि इससे पहले हाल ही में एनआईए ने तेलंगाना और तमिलनाडु में आईएसआईएस के आतंक फैलाने की साजिश के मामले में केस दर्ज किया था। 

ISIS पर एनआईए का एक्शन

इस मामले में केस दर्ज होने के साथ ही एनआईए ने तेलंगाना और तमिलनाडु के 30 जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी का मकसद आईएसआईएस से जुड़े लोगों को पकड़ना है, जिन्हें भारत में आईएसआईएस के आतंक को फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले झारखंड मॉड्यूल से जुड़े मामले में एनआईने ने कई राज्यों में छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया था। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि जुलाई में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ये छापेमारी की गई। यूनिवर्सिटी के पास रहने के दौरान फैजान कुछ चरमपंथियों के संपर्क में आया था।

एनआईए ने 6 राज्यों के 9 स्थानों पर छापेमारी थी, जिसमें राहुल सेन उर्फ उमर बहादुर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने उसके पास से लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन इत्यादि जब्त किया था। साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई थी। बता दें कि आईएसआएस को पांव पसारने से रोकने के लिए एनआईए बिहार के सीवान, उत्तप प्रदेश के जौनपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, मध्य प्रधेश के रतलाम, पंजाब के लुधियान, दक्षिणी गोवा, कर्नाटक के यादगिर और महाराष्ट्र के मुंबई में छापेमारी कर चुकी है। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते राहुल सेन को एनआईए ने रतलाम से गिरफ्तार किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement