केरल में एक बार फिर एनआईए ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दूसरी पंक्ति के नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पीएफआई नेताओं के 56 ठिकानों पर एनआईए के छापे जारी हैं। प्रतिबंध लगने के बाद से पीएफआई ईडी और एनआईए के रडार पर है। इसके कई कार्यकर्ता सलाखों के पीछे हैं।
तिरुवंतपुरम में 3 जगहों पर छापे
राजधानी तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, पत्तनमतिट्टा, आल्लपूझा , कोझीकोड, कासरगोड और इड्डूक्की जिले में एनआईए का सर्च ऑपरेशन जारी है। तिरुवंतपुरम में 3 जगहों पर छापे चल रहे हैं। पूर्व जोनल प्रेसिडेंट नवाज़ राज्य समिति के सदस्य जुल्फी और PFI के एक्टिव मेम्बर फ़ज़ल के घर पर एनआईए की टीम छापे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि इसी वर्ष सितंबर महीने में पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी समूहों से संबंध रखने और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआई के आठ सहयोगी संगठनों- रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल के नाम भी यूएपीए यानी गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किए गए संगठनों में शामिल हैं।
इनपुट-एजेंसी