Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA Raids: अबु आजमी के बाद अब इस नेता के बिगड़े बोल, RSS को बताया आतंकी संगठन

NIA Raids: अबु आजमी के बाद अब इस नेता के बिगड़े बोल, RSS को बताया आतंकी संगठन

एसडीपीआई महासचिव भास्कर प्रसाद ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है और इसे अभी तक आधिकारिक तौर पर एक संगठन का दर्जा नहीं मिला है, आरएसएस नेताओं ने आवाज उठाने वालों के खिलाफ कई हथियार रखे हैं।"

Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published on: September 26, 2022 16:46 IST
popular front of india- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO popular front of india

Highlights

  • अबु आजमी के बाद अब इस नेता के बिगड़े बोल
  • कहा- 'PFI जैसी कार्रवाई RSS पर कब होगी'
  • RSS को बताया आतंकी संगठन

NIA Raids: कर्नाटक और अन्य राज्यों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा हाल ही में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेताओं और कार्यालयों पर छापेमारी पर गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के एसडीपीआई नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक 'आतंकवादी' संगठन है और सवाल किया कि आरएसएस पर कोई छापे क्यों नहीं पड़े। एसडीपीआई महासचिव भास्कर प्रसाद ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है और इसे अभी तक आधिकारिक तौर पर एक संगठन का दर्जा नहीं मिला है, आरएसएस नेताओं ने आवाज उठाने वालों के खिलाफ कई हथियार रखे हैं।"

हम देश को 'मनुवादी भारत' बनने से रोक रहे हैं

"एसडीपीआई एक भी कार्य में शामिल नहीं है जो राष्ट्र के खिलाफ है। एसडीपीआई के खिलाफ दर्ज 98 प्रतिशत मामले अदालतों द्वारा खारिज कर दिए गए हैं। मालेगांव विस्फोट और अन्य विस्फोटों के संबंध में आरएसएस का नाम सामने आया है। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष को दबाने की कोशिश में है।" "कांग्रेस एसडीपीआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए भाजपा को अपना समर्थन दे रही है। एसडीपीआई पार्टी भाजपा को 'मनुवादी भारत' बनाने से रोकने की दिशा में काम कर रही है। 'आयुध पूजा' के दौरान, आरएसएस कार्यकर्ता तलवार, चाकू की पूजा करते हैं। आरएसएस द्वारा बंदूकों और अन्य हथियारों के इस्तेमाल में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसका खुलासा खुद मोहन भागवत ने किया था।"

केंद्र सरकार ने NIA के गले में पट्टा डाल दिया है

प्रसाद ने कहा, "एनआईए आरएसएस नेताओं और कार्यालयों पर छापेमारी क्यों नहीं कर रही है? केंद्र सरकार ने एनआईए के गले में पट्टा डाल दिया है जो उसकी देखभाल कर रही है। पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने एनआईए की शुरुआत की थी। लेकिन, कई बार उन्होंने खुलासा किया है कि एनआईए दिशा खो चुकी है।"

एसडीपीआई के वरिष्ठ नेता देवनूर पुत्तनंजैया ने कहा, "एसडीपीआई और पीएफआई ने कहीं भी धर्म के बारे में बात नहीं की है। एसडीपीआई ने देश में आवाज उठाई। देश खतरे में है। जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी, तो कोई भी लाशों को छूने के लिए आगे नहीं आया। तब एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने उनका अंतिम संस्कार किया।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement