Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NHAI World Record: सड़क बनाने में बना विश्व रिकॉर्ड, 5 दिनों के भीतर 75 किमी की सड़क बनकर तैयार, NHAI को नितिन गडकरी ने दी बधाई

NHAI World Record: सड़क बनाने में बना विश्व रिकॉर्ड, 5 दिनों के भीतर 75 किमी की सड़क बनकर तैयार, NHAI को नितिन गडकरी ने दी बधाई

NHAI World Record: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI को इस उपलब्धि के बधाई दी है। उन्होंने कहा- 'NHAI ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉड बनाया है। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान NHAI ने अमरावती से अकोला तक सिंगल लेन में 75 किमी निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया है।'

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: June 09, 2022 14:13 IST
5 दिनों के भीतर 75 किमी की सड़क बनकर तैयार- India TV Hindi
Image Source : TWEET/@NITIN_GADKARI 5 दिनों के भीतर 75 किमी की सड़क बनकर तैयार

Highlights

  • सड़क बनाने में बना विश्व रिकॉर्ड
  • 5 दिनों के भीतर 75 किमी की सड़क बनकर तैयार
  • NHAI को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बधाई

NHAI World Record: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 720 कर्मचारियों की मदद से, 105 घंटे और 33 मिनट यानी पांच दिन के भीतर 75 किलोमीटर सड़क बनाकर इतिहास रच दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इसकी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि- 'सड़क को 720 कर्मचारियों ने तैयार किया है, जिसमें एडवाइजर्स की एक टीम शामिल थी। टीम दिन-रात काम करती थी। 75 किलोमीटर सिंगल लेन बिटुमिनस कांक्रीट रोड कुल लंबाई 37.5 किलोमीटर टू-लेन पक्की सड़क के बराबर है। सड़क का निर्माण 2 जून को सुबह करीब 7 बजे शुरू हुआ औ 7 जून शाम 5 बजे तक पूरा हुआ।'

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1534241489508704256

NHAI के नाम सबसे तेज सड़क बनाने का रिकॉर्ड

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI को इस उपलब्धि के बधाई दी है। उन्होंने कहा- 'NHAI ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉड बनाया है। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान NHAI ने अमरावती से अकोला तक सिंगल लेन में 75 किमी निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया है।'

अभी तक कतर के नाम था ये रिकॉर्ड

इसके पहले 2019 में बिटुमिनस सड़क निर्माण का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दोहा, कतर में बना था। यहां 25.275 किलोमीटर की रोड बनाई गई थी। इसे बनाने में 10 दिन का वक्त लगा था। गडकरी ने कतर का तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एनएचएआई और राज पथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सभी इंजीनियरों, कॉन्ट्रैक्टर्स, कंस्ल्टेंट और मजदूरों को बधाई दी है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement