नए साल के जश्न के लिए दिल्ली तैयार है लेकिन जश्न के नाम पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस इस बार बेहद सख्त एक्शन लेगी। दिल्ली के कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास न्यू इयर इव पर जश्न मनाने के लिए लोगों की पहली पसंद होते हैं। इन इलाकों के आसपास ट्रैफिक की खास व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस करीब 2,500 कर्मियों की तैनाती करेगी। नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखने के लिए करीब 250 टीमें भी बनाई गई हैं।
दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी ट्रैफिक व्यवस्था और मेट्रो सेवाओं से जुड़ी है। दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर (मंगलवार रात) के लिए यह एडवाइजरी जारी की है, जिसका मकसद नए साल के जश्न के दौरान लोगों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखना है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास जैसे इलाकों में खास इंतजाम किए गए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी।
ड्रिंक और ड्राइव करते पकड़े जाने पर कितने का चालान?
अगर आप नए साल का जश्न मनाना चाह रहे हैं तो शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं वरना नया साल जेल में ही होगा। आइए आपको बताते हैं कि देश में ड्रिंक और ड्राइव करते पकड़े जाने पर कितने का चालान है और जुर्माना कितना है। अगर कोई पहली बार ड्रिंक एंड ड्राइव करते पकड़ा जाता है तो उसे 10,000 रुपये तक का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है। वहीं, अगर दूसरी बार पकड़ा जाता है तो उसे 15,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा या फिर 2 साल की जेल हो सकती है। इसके अलावा कोई बार-बार पकड़ा जाता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और वाहन भी जब्त किया जा सकता है।
नए साल के जश्न पर कई सारी पाबंदियां
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए है। डीएमआरसी ने भी मेट्रो सेवाओं के लिए कुछ नियम बनाए हैं। इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास दिल्ली में नए साल के जश्न के सबसे पसंदीदा जगह हैं। यहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत करते हैं। दिल्ली पुलिस इन इलाकों में लोगों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठा रही है।
कनॉट प्लेस में ट्रैफिक की खास व्यवस्था
कनॉट प्लेस में लोगों की ज्यादा भीड़ उमड़ती है। 11 CAPF कंपनियों और 40 मोटरसाइकिल गश्ती टीम के साथ पैदल गश्ती दलों को भी यहां तैनात किया गया है। नए साल की पूर्व संध्या पर रात 8 बजे से लेकर जश्न के खत्म होने तक, यानी आधी रात के बाद तक कनॉट प्लेस और उसके आसपास ट्रैफिक की खास व्यवस्था रहेगी। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, किसी भी गाड़ी को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट और अन्य प्रमुख चौराहों से आगे कनॉट प्लेस क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह इलाका केवल वैलिड पास वाली गाड़ियों के लिए खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें-
यूपी में ही मनाएंगे नया साल! मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़, मथुरा वृंदावन के लिए जान लें खास बातें
नोएडा में नया साल मनाने जा रहे हैं तो पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, बंद रहेंगी ये सड़कें