Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली पुलिस ने धड़ाधड़ काटे चालान, मुंबई में भी रिकॉर्ड जुर्माना वसूल

नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली पुलिस ने धड़ाधड़ काटे चालान, मुंबई में भी रिकॉर्ड जुर्माना वसूल

31 दिसंबर को पूरी दिल्ली में विशेष अभियान चलाया गया और हजारों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 31 दिसंबर को ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच के लिए ब्रीथ एनालाइजर से लैस 88 टीमें तैनात की थीं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 01, 2025 21:36 IST, Updated : Jan 01, 2025 22:38 IST
mumbai traffic police
Image Source : PTI ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी।

दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 4500 से ज्यादा चालान किए, जिनमें से 558 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चालान की संख्या में पिछले साल की तुलना में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर पूरे शहर में यातायात के सुचारू संचालन के लिए व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था की थी।

कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, साकेत, एम-ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, साउथ-एक्सटेंशन, महरौली, आया नगर बॉर्डर, खानपुर, नेहरू प्लेस इरोज होटल के पास, गोविंद पुरी मेट्रो स्टेशन के पास, कुतुब मीनार, हुआजखास गांव, वसंत विहार, वसंत कुंज, कपासहेड़ा, द्वारका, राजौरी गार्डन, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी, पीतमपुरा, अशोक विहार, मॉडल टाउन, मुखर्जी नगर, जी.टी. करनाल रोड, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, विकास मार्ग और मयूर विहार फेज-1 के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

31 दिसंबर को पूरी दिल्ली में चलाया विशेष अभियान

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया गया था। 31 दिसंबर को पूरी दिल्ली में विशेष अभियान चलाया गया और कुल 4583 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें 558 शराब पीकर वाहन चलाने वाले, 35 खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, 205 गलत साइड, 35 ट्रिपल राइडिंग और 648 बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले शामिल थे और 63 वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

ब्रीथ एनालाइजर से लैस 88 टीमें थीं तैनात

31 दिसंबर को ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच के लिए ब्रीथ एनालाइजर से लैस 88 टीमें तैनात की थीं। मोटरसाइकिल पर स्टंट, ओवर स्पीड, लापरवाही, टेढ़े-मेढ़े और खतरनाक ड्राइविंग की चेकिंग के लिए प्रमुख स्थानों जैसे कनॉट प्लेस, महरौली, साकेत, नेहरू प्लेस, वसंत विहार, साउथ-एक्सटेंशन, राजौरी गार्डन, पीतमपुरा, नेताजी सुभाष प्लेस, लक्ष्मी नगर और मयूर विहार आदि पर विशेष चौकियां भी स्थापित की गईं।

इस साल नए साल की पूर्व संध्या पर कुल 558 वाहन चालकों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में कार्रवाई की, जबकि 2023 में 416, 2022 में 318, 2021 में 25, 2020 में 19 और 2019 में 299 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जबकि 2024 के नए साल की पूर्व संध्या पर घातक सड़क दुर्घटनाओं में 4 मौतें हुईं, 2025 के नए साल की पूर्व संध्या पर घातक दुर्घटना में कोई मौत नहीं हुई। खतरनाक ड्राइविंग, लापरवाही से ड्राइविंग और नशे में ड्राइविंग की घटनाओं की जांच के लिए शहर में की गई यातायात व्यवस्था के कारण ही यह संभव हो पाया है।

दिल्ली पुलिस की नशे में वाहन चलाने वालों को चेतावनी

इससे पहले नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों और हुड़दंगियों को चेतावनी देने के लिए एक मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी। पोस्ट में कहा गया था कि राजधानी के पुलिस गुंड़ों के लिए 'सेल ब्लॉक पार्टी' आयोजित करेंगे। पोस्ट में कहा गया था कि इस पार्टी का ओपनिंग परफॉर्मर ब्रीथ एनालाइजर है जो नशे में वाहन चलाने वालों की पहचान करेगा।

मुंबई में ट्रैफिक पुलिस ने काटे 17 हजार से ज्यादा चालान

नए साल में मुंबई में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों से 89 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने शहर में नए साल के जश्न के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए 17,800 वाहन चालकों से 89.19 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। पुलिस ने नए की साल की पूर्व संध्या से बुधवार तड़के तक अभियान चलाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement