Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. New Vanijya Bhawan: भारत ने 418 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है: पीएम मोदी

New Vanijya Bhawan: भारत ने 418 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है: पीएम मोदी

New Vanijya Bhawan: पीएम मोदी ने कहा- ''सरकार के प्रोजेक्ट्स बरसों तक लटके नहीं बल्कि समय पर पूरे हों, सरकार की योजनाएं अपने लक्ष्यों तक पहुंचे, तभी देश के करदाताओं का सम्मान है।

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: June 23, 2022 13:29 IST
Prime Minister Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : ANI Prime Minister Narendra Modi

Highlights

  • PM मोदी ने किया वाणिज्य भवन और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन
  • केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी रहे मौजूद
  • हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर हैं: PM

New Vanijya Bhawan: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (New Vanijya Bhawan) के नए परिसर 'वाणिज्य भवन' और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन ( niryat portal launch) किया। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- ''सरकार के प्रोजेक्ट्स बरसों तक लटके नहीं बल्कि समय पर पूरे हों, सरकार की योजनाएं अपने लक्ष्यों तक पहुंचे, तभी देश के करदाताओं का सम्मान है। अब तो प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के रूप में हमारे पास एक आधुनिक प्लेटफॉर्म भी है।''

PM मोदी ने किया वाणिज्य भवन और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल रहे मौजूद

Image Source : ANI
PM मोदी ने किया वाणिज्य भवन और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल रहे मौजूद 

'31 लाख करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बना'

पीएम ने कहा- '' पिछले साल देश ने तय किया था कि हर चुनौती के बावजूद 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए के मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट का पड़ाव पार करना है। हमने इसको भी पार करते हुए 418 बिलियन डॉलर यानि 31 लाख करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल ऐतिहासिक वैश्विक व्यवधान के बावजूद भारत ने 670 बिलियन डॉलर यानि करीब 50 लाख करोड़ रुपए का कुल निर्यात किया था।''

'हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर'

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाणिज्य भवन इस कालखंड में कॉमर्स के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों का भी सिंबल हैं। मुझे याद है, शिलान्यास के समय मैंने इनोवेशन और ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में सुधार की ज़रूरत पर बल दिया था। आज हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर हैं और लगातार सुधार कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement