Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात हुआ नया डॉग, पुराना कुत्ता हुआ नीलाम, जानिए कितनी मिली कीमत

दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात हुआ नया डॉग, पुराना कुत्ता हुआ नीलाम, जानिए कितनी मिली कीमत

दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नितिन चौहान ने मीडिया को बताया कि डूका को विशेष रूप से विस्फोटकों के बारे में पुलिस को चेतावनी देने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Feb 11, 2023 12:43 IST, Updated : Feb 11, 2023 12:46 IST
Tibetan spiritual leader Dalai Lama
Image Source : AP तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा

मैक्लोडगंज: तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी डॉग 1,550 रुपये (20 डॉलर) में बेचा गया। डूका स्निफर लैब्राडोर डॉग ने तकरीबन 12 साल तक दलाई लामा की सुरक्षा की। रिटायर्ड होने के बाद उसकी बोली लगाई गई। पुलिस ने दलाई लामा के आवास पर संभावित बम के खतरों को सूंघने के लिए डूका का इस्तेमाल किया।

सुनने की शक्ति खो चुका था डूका

दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक नितिन चौहान ने मीडिया को बताया कि डूका को विशेष रूप से विस्फोटकों के बारे में पुलिस को चेतावनी देने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। वह दलाई लामा के सार्वजनिक कार्यक्रमों से पहले कार्यक्रम स्थल की रेकी करता था। दलाई लामा की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने बताया कि डूका दलाई लामा का सबसे भरोसेमंद डॉग था। लेकिन वह सुनने की शक्ति खो चुका था।

दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात किया गया टॉमी

अब दलाई लामा की सुरक्षा की जिम्मेदारी नौ महीने के टॉमी को दी गई है। टॉमी को पंजाब होमगार्डस कैनाइन ट्रेनिंग एंड ब्रीडिंग इंस्टीट्यूट द्वारा प्रशिक्षित किया गया और उसे 3 लाख रुपये में खरीदा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, डूका को साल 2010 में सात महीने की उम्र में आर्मी ट्रेनिंग सेंटर से 1.23 लाख रुपये में खरीदा गया था। अपने प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद, उसे दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात किया गया। वह एक सैनिक के रूप में सेवा दे रहा था।

मैक्लोडगंज में रहते हैं दलाई लामा

दलाई लामा धर्मशाला के उपनगर मैक्लोडगंज में रहते हैं, जो एक बड़ी तिब्बती आबादी का क्षेत्र है और केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) का मुख्यालय है। दलाई लामा त्रि-स्तरीय सुरक्षा लेने वाले भारत में अत्यधिक संरक्षित व्यक्तियों में से एक हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement