Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 24 जनवरी को मुंबई के होटल आर्किड में होगा नेल्सन मंडेला नोबल शांति पुरस्कार समारोह का आयोजन

24 जनवरी को मुंबई के होटल आर्किड में होगा नेल्सन मंडेला नोबल शांति पुरस्कार समारोह का आयोजन

यह सम्मान कार्यक्रम उन्हें समाज के लिये और अधिक काम करने के लिये प्रेरित करेगा और युवाओं को सामाजिक हित के कार्य के लिये प्रोत्साहित करेगा।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 21, 2023 22:44 IST, Updated : Jan 21, 2023 23:59 IST
नेल्सन मंडेला नोबल शांति पुरस्कार
Image Source : FILE नेल्सन मंडेला नोबल शांति पुरस्कार

नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवॉर्ड 2023 एक ऐसा गैर संगठन है, जो समाज में उन लोगों की पहचान करता है, जिन्होंने सामाजिक, चिकित्सा, व्यवसाय, विज्ञान, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में अपना जीवन समर्पित कर दिया और समाज के लोगों के सशक्तिकरण के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाजिक हित के लिये किये गये विनम्र और महत्वपूर्ण प्रयास एवं सहज योगदान के लिये उनकी पहचान करने के साथ उन्हें इस नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित करना है।

यह सम्मान कार्यक्रम उन्हें समाज के लिये और अधिक काम करने के लिये प्रेरित करेगा और युवाओं को सामाजिक हित के कार्य के लिये प्रोत्साहित करेगा। साथ ही यह आयोजन प्रत्येक व्यक्ति को समाज के विकास के लिये जिम्मेदार बनायेगा। नेल्सन मंडेला नोबल पीस अवार्ड 2023 टेक्नो सुहाई लर्निंग काउंसिल और श्री जितेंद्र भल्लाडकर और डॉ उपासना हलवाल का विशेष आभार प्रकट करता है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में शामिल होने वाले माननीय अतिथियों के नाम इस प्रकार हैं-

  • एचएच शेख राशिद बिन मजीद अल मुल्ला, सत्तारूढ़ परिवार के सदस्य (यूएई)
  • स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • कैलाश चौधरी, कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री
  • महिमा चौधरी भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री
  • महारानी अर्शी अयूब मोहम्मद झवेरी, दुबई की शाही परिवार की सदस्य
  • मेजर जनरल अजय पाल सिंह (सेवानिवृत्त) विशिष्ट सेवा मेडल अयांश लीडरशिप एकेडमी के संस्थापक व निदेशक
  • ईशा कोपिकर अभिनेत्री, मॉडल
  • कैप्टन (डॉ.) एडी मानेक चीफ पायलट इंस्ट्रक्टर प्राइड ऑफ महाराष्ट्र
  • कैप्टन गोपी शेट्टी, कैप्टन सुपरिंटेंडेंट सी स्काउट्स इंडिया
  • अनीस बज्मी भारतीय फिल्म निर्देशक
  • डॉ दीपक सावंत, संस्थापक अध्यक्ष, सद्गति सोशल फाउंडेशन
  • करिश्मा हलवाई, अभिनेत्री, कोरियोग्राफर, मॉडल, सामाजिक कार्यकर्ता
  • नभ कुमार बॉलीवुड निर्देशक
  • संदीप सोपारकर डांसर, कोरियोग्राफर
  • बॉस्को मार्टिन डांसर, कोरियोग्राफी
  • प्रीती झांगियानी एवं प्रवीण डब्बास (बॉलीवुड शक्तिशाली युगल)
  • सुधांशु पाण्डेय, भारतीय बॉलीवुड अभिनेता

इस विशेष कार्यक्रम के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. राजकुमार टाक ने बताया कि “वह इसे लांच करने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुरस्कार समारोह का आयोजन महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू श्याम नारायण सिंह की 123वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने का एक माध्यम भी है, जो कई रूपों में इस कार्यक्रम को खास बनाता है।“

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement