Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET UG Result 2024: नीट के जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई, वहां पर कोई टॉपर नहीं, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

NEET UG Result 2024: नीट के जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई, वहां पर कोई टॉपर नहीं, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

राजस्थान के सीकर में प्रत्येक केंद्र से 75 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और कुछ केंद्रों पर यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। मेडिकल प्रवेश के लिए केंद्रवार परिणाम के विश्लेषण के अनुसार सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jul 20, 2024 23:45 IST, Updated : Jul 20, 2024 23:58 IST
 NEET UG एग्‍जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्‍ट जारी
Image Source : ANI NEET UG एग्‍जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्‍ट जारी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को दोबारा यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  के सिटी और सेंटर वाइज NEET UG 2024 रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने के बाद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, एनटीए ने एनईईटी यूजी के उम्मीदवारों की पहचान का खुलासा किए बिना उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त राज्य/शहर/केंद्रवार अंक प्रकाशित किए हैं।

राजकोट सेंटर पर 12 छात्र 700 से ज्यादा नंबर पाए

राजकोट सेंटर पर 12 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं और सीकर सेंटर से 8 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं। जबकि 115 छात्रों का नंबर 650 से अधिक है। वहीं, 259 छात्रों ने 600 तो 403 छात्रों ने 550 से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं। 

सीकर के सेंटर्स का ये रहा रिजल्ट

सीकर के विद्या भारती पब्लिक स्कूल के सेंटर पर परीक्षा देने वाले 8 छात्रों के नंबर 700 या उससे अधिक हैं। वहीं, 69 छात्रों के नंबर 650 तो 115 छात्रों को 600 नंबर मिले हैं। 241 छात्रों को 500 से अधिक अंक मिले हैं। जबकि सीकर के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के सेंटर पर पांच छात्र 700 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। 63 छात्र 650 से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं। 132 छात्र 600 तो 181 छात्र 500 से ज्यादा नंबर पाए हैं। सीकर सेंटर अरावली पब्लिक स्कूल में 83 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

रोहतक के सेंटर पर 45 विद्यार्थियों ने पाए 600 से अधिक अंक 

उधर, मॉडल स्कूल हरियाणा रोहतक के 45 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। बिहार के केंद्र -150248 सत्यम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक छात्र ने 180 अंक प्राप्त किए। झज्जर के विवादास्पद केंद्र से किसी भी उम्मीदवार ने 720 अंक प्राप्त नहीं किए। उस केंद्र पर उच्चतम स्कोर 682 है। हरदयाल पब्लिक स्कूल केंद्र वही केंद्र है जहां 6 एनईईटी उम्मीदवारों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए।

इस सेंटर के 85% छात्र पास हुए, एक को पूरे 720 अंक मिले

गुजरात के राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आर. के. यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर (केंद्र संख्या 22701) पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है। यह आंकड़ा तकरीबन 85% है। राजकोट स्थित एक केंद्र पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 240 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें से 11 को 700 या उससे अधिक अंक मिले हैं और एक को पूर्णतः 720 अंक मिले हैं। 

सीकर के सेंटर का ये रहा रिजल्ट

राजस्थान के सीकर में प्रत्येक केंद्र से 75 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा कुछ केंद्रों पर यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। मेडिकल प्रवेश के लिए केंद्रवार परिणाम के विश्लेषण के अनुसार सीकर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का औसत राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है। उदाहरण के लिए अरावली पब्लिक स्कूल के एक केंद्र पर 942 अभ्यर्थियों में से 90 से अधिक ने 600 से अधिक और सात ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए।

इसी तरह मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर में 110 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। विश्व भारती पीजी कॉलेज सेंटर में यह संख्या 75 से अधिक है और टैगोर पीजी कॉलेज में भी यही स्थिति है। आर्यन पीजी कॉलेज सेंटर में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 90 है। सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में 85, बीपीएस कॉन्वेंट स्कूल में 94, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 132 और श्री मंगल चंद दीवानिया विद्या सेंटर में 115 हैं। सीकर के परीक्षा केंद्रों पर 27,000 से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 4200 से अधिक ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर 30,204 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 650 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

रिपोर्ट- अनामिका गौर

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement