Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक इस राज्य में दर्ज किए गए ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सबसे ज्यादा केस

NCRB के आंकड़ों के मुताबिक इस राज्य में दर्ज किए गए ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सबसे ज्यादा केस

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में आठ केंद्रशासित प्रदेशों में से दिल्ली में ह्यूमन ट्र्रैफिकिंग के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए।

Reported By : PTI Edited By : Akash Mishra Published : Aug 30, 2022 22:55 IST, Updated : Aug 30, 2022 22:55 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • आंकड़ों के मुताबिक 2020 की तुलना में इसमें 73.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई
  • दिल्ली में 2021 में ह्यूमन ट्र्रैफिकिंग के मामलों में वृद्धि देखी गई: पुलिस

Delhi human trafficking: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में आठ केंद्रशासित प्रदेशों में से दिल्ली में ह्यूमन ट्र्रैफिकिंग के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए। साथ ही 2020 की तुलना में इसमें 73.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में ह्यूमन ट्र्रैफिकिंग के सभी 509 पीड़ितों को बचा लिया गया। ह्यूमन ट्र्रैफिकिंग से पीड़ित अधिकतर लोग बंधुआ मजदूरी से जबकि उनमें से कुछ मामले यौन शोषण व छोटे अपराधों से जुड़े थे। हालांकि, पीड़ितों में से किसी की भी बच्चों से जुड़ी अश्लील फिल्मों (चाइल्ड पोर्नोग्राफी), भीख मांगने या मानव अंगों को हटाने के लिए तस्करी नहीं की गई थी। 

2021 में ह्यूमन ट्र्रैफिकिंग के मामलों में देखी गई वृद्धि 

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2020 में देश भर में कई बार कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लागू किया गया। उन्होंने कहा, "स्वाभाविक रूप से नगर में 2021 में ह्यूमन ट्र्रैफिकिंग के मामलों में वृद्धि देखी गई, जब लोगों की आवाजाही धीरे-धीरे फिर शुरू हुई।" उन्होंने कहा, ‘‘पलायन भी एक प्रमुख कारण है। नौकरियों के अवसरों के लिए एक प्रमुख केंद्र होने के नाते, कुछ डीलर युवाओं और बेरोजगार लोगों को लुभावने लालच देकर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, गंतव्य तक पहुंचने के बाद उन्हें वास्तविकता का पता चलता है। या तो उन्हें बिल्कुल ही भुगतान नहीं किया जाता या जितना वादा किया गया था उससे बहुत कम भुगतान किया जाता है।’’ 

18 वर्ष से कम आयु के 437 पीड़ित ह्यूमन ट्रैफिकिंग

NCRB के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 509 लोगों की तस्करी की गई जिनमें से ज्यादातर पुरुष और 143 महिलाएं थीं। दिल्ली में मानव तस्करी के शिकार 437 पीड़ित 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के थे, जिनमें 100 लड़कियां थीं। आंकड़ों के मुताबिक 2021 में मानव तस्करी के आरोप में 174 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 13 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया। हालांकि किसी को भी अदालतों ने दोषी या आरोपमुक्त नहीं ठहराया है। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "अन्य राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों की तुलना में, दिल्ली में मामले तुरंत दर्ज किए जाते हैं। हमारे यहां शिकायतों के ऑनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा है और हर शिकायत की सत्यता की जांच की जाती है और उसके हिसाब से कार्रवाई की जाती है।" 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement