Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ट्रक में छिपाकर अयोध्या भेजा जा रहा था 170 किलो गांजा, NCB ने तस्कर को पकड़ा

ट्रक में छिपाकर अयोध्या भेजा जा रहा था 170 किलो गांजा, NCB ने तस्कर को पकड़ा

NCB ने मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक ट्रक को पकड़ा है जिसमें छिपाकर करीब 170 किलो गांजा अयोध्या भेजा जा रहा था। NCB ने बताया है कि पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 51 लाख रुपये है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: August 10, 2024 0:05 IST
सांकेतिक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : ANI/PEXELS सांकेतिक फोटो।

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक ट्रक से करीब 170 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अधिकारियों ने गांजे के साथ ही इससे जुड़े एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। हैरान कर देने वाली बात है कि 170 किलो गांजे को मछलियों को खिलाए जाने वाले दाने की आड़ में छिपाकर अयोध्या ले जाया जा रहा था। आइए जानते हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या पता लगा है। 

51 लाख रुपये कीमत आंकी गई

एनसीबी के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया है कि गांजे की जो खेप बरामद की गई है उसे महाराष्ट्र के देवगांव से उत्तर प्रदेश के अयोध्या भेजा जा रहा था। अधिकारी ने बताया है कि जो नशीला पदार्थ पकड़ा गया है उसकी ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी जा रही है।  

ऐसे पकड़ा गया नशीला पदार्थ

एनसीबी के इंदौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक रितेश रंजन ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर एजेंसी की टीम ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात सागर जिले के तीतरपानी टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रुकवाया था। जब वाहन की तलाशी ली गई तो इसमें मछली के दाने की बोरियों के पीछे करीब 170 किलोग्राम गांजा छिपा मिला।

एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई 

एनसीबी ने बताया है कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसके ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जानकारी दी गई है कि एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई ने 1 जनवरी से लेकर अब तक 9.5 करोड़ रुपये के 3,000 किलोग्राम से ज्यादा नशीले पदार्थ को जब्त किया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- तिहाड़ के जेलर दीपक शर्मा हुए सस्पेंड, बंदूक लेकर 'खलनायक हूं मैं' पर किया था डांस


विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने की अमित शाह से मुलाकात, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठाई

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement