Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फिर जागा सिद्धू का 'पाकिस्तान प्रेम', कहा- PAK से व्यापार हुआ तो 6 महीने में 60 सालों का विकास होगा

फिर जागा सिद्धू का 'पाकिस्तान प्रेम', कहा- PAK से व्यापार हुआ तो 6 महीने में 60 सालों का विकास होगा

सिद्धू ने अमृतसर में कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्ते बहाल होने चाहिए। दोनों देशों के बीच बॉर्डर बंद होने से पंजाब को पिछले 34 महीनों में करीब 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, 15 हजार नौकरियां चली गई हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 05, 2021 9:25 IST
navjot singh sidhu
Image Source : PTI (FILE PHOTO) फिर जागा सिद्धू का 'पाकिस्तान प्रेम', कहा- PAK से व्यापार हुआ तो 6 महीने में 60 सालों का विकास होगा

Highlights

  • सिद्धू ने पाकिस्तान से व्यापार बहाल करने की वकालत की
  • भारत-पाक सीमा बंद होने से पंजाब को 4 हजार करोड़ का नुकसान- सिद्धू

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पाकिस्तान से दोस्ती का राग अलापा है। सिद्धू ने अमृतसर में कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्ते बहाल होने चाहिए। दोनों देशों के बीच बॉर्डर बंद होने से पंजाब को पिछले 34 महीनों में करीब 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, 15 हजार नौकरियां चली गई हैं। सिद्धू ने ये भी कहा कि अगर दोनों देशों के बीच व्यापार शुरू हुआ तो देश और पंजाब का 6 महीने में 60 साल का विकास होगा। बता दें कि सिद्धू पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तान के करतारपुर में इमरान खान को अपना भाई बताया था।

सिद्धू ने कहा, ''6 महीने में मेरा दावा है पंजाब 60 साल की तरक्की करेगा और हिंदुस्तान भी मतलब ये सबके लिए अच्छी परिस्थिति है। तुमने कराची से मुंबई खोलकर रखा है तो फिर अमृतसर से लाहौर क्यों नहीं? 275 हजार करोड़ रुपये का दायरा है, जिसे कहते हैं 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर। 1 बिलियन 100 करोड़ का होता है, समझ रहे हो। हम सिर्फ 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार कर रहे हैं, 5 फीसदी भी उसको हमने इस्तेमाल नहीं किया जिससे 4 हजार करोड़ रुपये का पिछले 34 महीने में पंजाब को नुकसान हो चुका है। यहां 15 हजार नौकरियां चली गईं हैं। ये लॉ एंड ऑर्डर को छोड़ दीजिए, इस चुनाव का भी सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का होना है।''

इससे पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर के फिर से खुलने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया था। बता दें कि, करतारपुर में दर्शन के लिए पहुंचे सिद्धू का वहां पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने फूल और माला पहनाकर स्वागत किया था। करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा था, 'इमरान खाान की ओर से आपका स्वागत करता हूं।'' इस पर सिद्धू ने कहा, ''इमरान खान मेरा बड़ा भाई है, उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement