Highlights
- राहुल गांधी मंगलवार को देर रात ईडी मुख्यालय से बाहर निकले
- राहुल से पांच दिन में 50 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई है
- पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन भी जारी
National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 'नेशनल हेराल्ड' अखबार से जुड़े कथित धन शोधन मामले में 5वें दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की। राहुल गांधी मध्य दिल्ली के ए पी जे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय से देर रात बाहर निकले। राहुल गांधी गांधी दिन में लगभग सवा 11 बजे ईडी के कार्यालय पहुंचे और दोपहर में कोई अवकाश नहीं लिया। जैसा कि उन्होंने अपनी पिछली उपस्थिति में किया था।
वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी से ईडी कार्यालय में पांच दिन लगभग 50 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई है। अधिकारियों ने उनसे कई सत्रों में पूछताछ की और धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज किया। वहीं, राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन भी जारी है। प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्रदर्शनकारियों को पुलिस गिरफ्तार कर बस में ले जा रही थी, इस दौरान बस के दरवाजे पर खड़ी डिसूजा ने महिला पुलिसकर्मियों पर थूक दिया।
राहुल से कल भी 12 घंटे की गई थी पूछताछ
कांग्रेस नेताओं को उम्मीद थी कि सोमवार को पूछताछ खत्म हो जाएगी, लेकिन मंगलवार को फिर राहुल को समन करने के बाद पार्टी नेताओं ने फिर से प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। पार्टी ने मंगलवार को अपने सभी सांसद-विधायकों को दिल्ली बुलाया है। इससे पहले सोमवार को भी राहुल से करीब 12 घंटे पूछताछ की गई। वह देर रात करीब 12 बजे ईडी ऑफिस से बाहर निकले थे। राहुल से ईडी की टीम पिछले हफ्ते सोमवार से बुधवार तक लगातार तीन दिन में 30 घंटे और सोमवार को 12 घंटे पूछताछ कर चुकी है।