Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. National Herald Case: ED ने आगे बढ़ाई डेट, अब 25 की जगह 26 जुलाई को होगी सोनिया से पूछताछ

National Herald Case: ED ने आगे बढ़ाई डेट, अब 25 की जगह 26 जुलाई को होगी सोनिया से पूछताछ

National Herald Case: ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करने के लिए उन्हें 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को बुलाया है।

Written By: Pankaj Yadav
Published on: July 22, 2022 23:23 IST
Soniya Gandhi - India TV Hindi
Image Source : ANI Soniya Gandhi

Highlights

  • ED ने पूछताछ के लिए जारी समन की डेट एक दिन आगे बढ़ाई
  • अब 25 की जगह 26 जुलाई को नेशनल हेराल्ड मामले में होगी पूछताछ
  • ED की पूछताछ के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

National Herald Case: ED ने अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए जारी समन की डेट एक दिन आगे बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि सोनिया गांधी को सोमवार (25 जुलाई) के बजाय अब मंगलवार को ईडी के सामने पेश होना है। फिलहाल, तारीख में बदलाव के कारणों का पता नहीं चल सका है। सोनिया गांधी से गुरुवार को मामले में पहले दिन दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जिसके पास ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार का मालिकाना हक है। 

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करने और उन्हें फिर से तलब किये जाने के खिलाफ दूसरे दिन शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पार्टी नेता और कार्यकर्ता हाथों में बैनर लेकर और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छतरपुर की अग्रवाल धर्मशाला पर एकत्रित हुए। 

प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र पर कांग्रेस नेताओं को ‘परेशान’ करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने और उन्हें डराने के लिए विभिन्न एजेंसियों का इस्तेमाल करती रही है, लेकिन हम इस तरह की चालों से नहीं डरेंगे और केंद्र सरकार के झूठ को उजागर करने के लिए किसी भी जांच का डटकर सामना करेंगे। केंद्र ने ED और CBI के जरिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को यातनाएं देने की साजिश रची है।’’ 

कुमार ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता ‘सच’ और ‘जनता के हितों के संरक्षण’ की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा सरकार ने अपने निहित स्वार्थों की खातिर लोकतंत्र के मायने बदल दिये हैं। अभिव्यक्ति की आजादी को प्रतिबंधित कर दिया गया है और जो लोग प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन्हें उत्पीड़ित और गिरफ्तार भी किया जाता है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement