Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रात में रेलवे का कुली और दिन में टीचर, 12 साल से संघर्ष कर रहे इस युवा की कहानी दिल को छू लेगी

रात में रेलवे का कुली और दिन में टीचर, 12 साल से संघर्ष कर रहे इस युवा की कहानी दिल को छू लेगी

31 साल के चौधरी नागेशु पात्रो की कहानी कुछ ऐसी है, जो हर संघर्ष कर रहे युवा के लिए प्रेरणा बन सकती है। चौधरी नागेशु रात में कुली का काम करते हैं और दिन में बच्चों को पढ़ाते हैं। कुली का काम करते हुए उन्होंने एमए की परीक्षा भी पास कर ली है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: January 08, 2023 22:51 IST
Nageshu Patro- India TV Hindi
Image Source : ANI 31 साल के चौधरी नागेशु पात्रो

ओडिशा: कहते हैं कि जहां सपनों को पूरा करने का जज्बा होता है, वहां कठिन परिस्थितियां भी असर नहीं डाल पातीं। बेरहामपुर के 31 साल के चौधरी नागेशु पात्रो की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। वह रात में रेलवे के कुली के रूप में काम करते हैं और दिन में गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इसके अलावा वह दिन में एक प्राइवेट कॉलेज में गेस्ट लेक्चर भी लेते हैं। 

पात्रो ने बताया कि वह लगभग 12 साल से कुली के रूप में काम कर रहे हैं। वह रात में कुली का काम करते हैं और दिन में पढ़ाते हैं। इस तरह उन्हें भी पढ़ने का मौका मिल जाता है। वह कहते हैं कि साल 2006 में उनकी पढ़ाई बंद हो गई थी लेकिन साल 2012 में उन्होंने फिर से पढ़ाई शुरू की। 

पात्रो ने बताया कि कुली के रूप में काम करते हुए वह अपना एमए पूरा कर चुके हैं। इसके अलावा वह एक प्राइवेट कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर के तौर पर भी पढ़ाते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement