Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Nagaland News: नागालैंड में सेना की उग्रवादियों से हुई मुठभेड़, असम राइफल्स के दो जवान घायल

Nagaland News: नागालैंड में सेना की उग्रवादियों से हुई मुठभेड़, असम राइफल्स के दो जवान घायल

Nagaland News: नागालैंड के मोन जिले में सोमवार तड़के NSCN-K (युंग आंग) के उग्रवादियों से सेना की मुठभेड़ हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में असम राइफल्स के कम से कम दो जवान घायल हो गए।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 15, 2022 18:25 IST, Updated : Aug 15, 2022 23:58 IST
Representational Image
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • "उग्रवादियों ने पकड़े जाने पर गोलियां चलाईं, जिसका मुंह-तोड़ जवाब दिया गया"
  • मुठभेड़ में घायल जवानों को जोरहाट वायु सेना अस्पताल ले जाया गया
  • सेना ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने घायल सैनिकों को निकालने में मदद की

Nagaland News: नागालैंड के मोन जिले में सोमवार तड़के एनएससीएन-के (युंग आंग) के उग्रवादियों से सेना की मुठभेड़ हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में असम राइफल्स के कम से कम दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के फोमचिंग इलाके के न्यासा गांव में देर रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश से लगी अंतरराज्यीय सीमा पर हुई। असम राइफल्स ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर बल के जवान संवेदनशील क्षेत्रों पर सक्रिय रूप से नजर रखे हुए थे। बयान में कहा गया है कि उग्रवादियों की गतिविधि के बारे में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सैनिकों ने क्षेत्र में कई बार घात लगाई। 

ग्रामीणों ने की सुरक्षा बलों का भी भरपूर मदद

असम राइफल्स ने कहा कि देर रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर चौकस सैनिकों ने जंखम से न्यासा के बीच एक जंगली इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी। बयान में कहा गया है कि उग्रवादियों ने पकड़े जाने पर गोलियां चलाईं, जिसका मुंह-तोड़ जवाब दिया गया। इस दौरान उग्रवादियों का एक समूह गंभीर रूप से हताहत हो गया। बयान के अनुसार इस दौरान असम राइफल्स के दो जवान भी घायल हो गए और उन्हें निकालकर जोरहाट वायु सेना अस्पताल ले जाया गया। सेना बल ने दावा किया कि स्थानीय ग्रामीणों ने घायल सैनिकों को निकालने में मदद की और उन्होंने सुरक्षा बलों का भी भरपूर साथ दिया। 

NSCN-K ग्रुप अरुणाचल प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों में सक्रिय है

सेना बल ने कहा कि ग्रामीणों ने उनका(सेना) का भरपूर साथ दिया। बयान में कहा गया है कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मोन जिले के उपायुक्त अजित कुमार वर्मा ने कहा कि प्रशासन को उग्रवादियों के हताहतों के बारे में अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हालात सामान्य हैं और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माहौल शांतिपूर्ण है। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खपलांग (NSCN-K) के युंग आंग गुट में ज्यादातर म्यांमार के नगा हैं, और यह समूह अरुणाचल प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों में सक्रिय है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement