Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. करगिल के द्रास में कबाड़ के पास संदिग्ध धमाका, 2 लोगों की मौत, 10 घायल

करगिल के द्रास में कबाड़ के पास संदिग्ध धमाका, 2 लोगों की मौत, 10 घायल

अधिकारियों द्वारा द्रास में हुए इस ब्लास्ट के प्रकृति की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज हो रहा है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Subhash Kumar Updated on: August 18, 2023 22:31 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो।

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख से डराने वाली खबर सामने आई है। यहां करगिल क्षेत्र के द्रास जिले में एक कबाड़ के पास संदिग्ध धमाके की रिपोर्ट सामने आई है। इस धमाके में अब तक 2 लोगों के मौत की खबर है। वहीं, करीब 10 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को जल्दी से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानें पूरा मामला

अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, द्रास के कबाड़ी नाला के पास संदिग्ध विस्फोट हुआ जिसमें 2 लोगों ने दम तोड़ दिया और कई घायल हो गए। घायलों को उप जिला अस्पताल, द्रास में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। 

पुलिस ने क्या कहा?
द्रास में हुए संदिग्ध विस्फोट के बारे में पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य भी इकट्ठे कर लिए हैं। अब इस विस्फोट के प्रकृति की जांच की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में भी पकड़े गए आतंकी
जम्मू कश्मीर के उरी और बारामुला में दो टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों जगहों से 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आतंकी मॉड्यूल सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में यूएलपीए और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, लश्कर के आतंकवादियों ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद का वितरण किया था। 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में दो टेरर मॉड्यूल का खुलासा, हथियारों के साथ 8 आतंकी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- भारत और चीन सेना के बीच मेजर जनरल लेवल की बैठक खत्म, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ये भी पढ़ें- Sawal To Banta Hai: क्या वाराणसी से पीएम मोदी को टक्कर दे पाएंगी प्रियंका गांधी? जानें सुधांशु त्रिवेदी का जवाब

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement