Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अनंतनाग के मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर मुस्लिम दंपति ने भगवान शिव को जल अर्पित किया

अनंतनाग के मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर मुस्लिम दंपति ने भगवान शिव को जल अर्पित किया

श्रीनगर के डल झील स्थित शंकराचार्य मंदिर पहुंची जोया ने बताया कि यहां आने से पहले, हमने सोचा था कि यहां हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक तनाव हो सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Feb 18, 2023 18:45 IST, Updated : Feb 18, 2023 18:45 IST
Mahashivratri Muslim Couple, Muslim Couple Lord Shiva, Muslim Couple Surya Mandir
Image Source : INDIA TV महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।

मट्टन (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मार्तंड सूर्य मंदिर में शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने जल चढ़ाया। इन भक्तों के बीच राजस्थान का एक मुस्लिम दंपति ने भी भगवान शिव को जल अर्पित किया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली जोया खान ने बताया, ‘यह हिंदुओं (महाशिवरात्रि) और मुसलमानों (शब-ए-मेराज) दोनों के लिए एक शुभ अवसर है और ऐसा नहीं है कि हम मुसलमान मंदिर नहीं जा सकते हैं।’

‘हम मुस्लिम हैं लेकिन हमें यह परंपरा पसंद है’

जोया की शादी राजस्थान के रहने वाले फैजान खान हुई है। उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने शिवजी को जल चढ़ाया है। यह शादीशुदा जोड़ों के लिए अच्छा माना जाता है। मेरी मां ने भी मुझे इसके बारे में बताया है। हम मुस्लिम हैं लेकिन हमें यह परंपरा पसंद है। इसलिए हम इसका पालन करते हैं।’ श्रीनगर के डल झील स्थित शंकराचार्य मंदिर पहुंची जोया ने बताया, ‘यहां आने से पहले, हमने सोचा था कि यहां हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक तनाव हो सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।’

‘धर्म के आधार पर यहां कोई भेदभाव नहीं है’
जोया ने आगे कहा, ‘धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। लोगों को इसके बारे में तब तक पता नहीं चलेगा जब तक वे वहां नहीं जाते।’ इसके अलावा जम्मू के शुभम ने कहा, ‘मैं यहां अपने चाचा के साथ पुजारी के रूप में शिवरात्रि की पूजा में हिस्सा लेने आया था। हमने सुबह 3 बजे पूजा शुरू की थी। यह मंदिर महत्वपूर्ण है क्योंकि शंकराचार्य ने यहां तपस्या की थी।’

महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़
वहीं, कश्मीरी पंडित राकेश रैना ने कहा, ‘हम प्रार्थना और कामना करते हैं कि भगवान शिव सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें ताकि हाल ही में तुर्किये में जो कुछ हुआ, वैसी आपदाएं दोबारा न आएं।’ इसके अलावा यहां की पूजा व्यवस्था से प्रभावित मुंबई की पर्यटक ज्योति ने बताया, ‘हमने यहां दर्शन किए, यहां का मैनेजमेंट बहुत अच्छा है।’ बता दें कि आज देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement