Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छूट जाती दूल्हे की ट्रेन, रेलवे अधिकारियों ने की मदद तो पहुंच पाए दुल्हन के घर

छूट जाती दूल्हे की ट्रेन, रेलवे अधिकारियों ने की मदद तो पहुंच पाए दुल्हन के घर

रेलवे स्टेशन पर की गई विशेष व्यवस्था के चलते बारात दल के सभी सदस्य 12345 सारीघाट एक्सप्रेस को पकड़ने में सफल रहे और निर्धारित समय पर दुल्हन के घर पहुंच गए। इसके बाद बारात दल के प्रमुख चंद्रशेखर बाग ने ट्विटर पर रेल मंत्री, रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 15, 2024 23:22 IST, Updated : Nov 15, 2024 23:27 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई से गुवाहाटी जा रही बारात को हावड़ा के पास एक अजीब संकट का सामना करना पड़ा। जब वह हावड़ा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर थे तो बारात के प्रमुख को एहसास हुआ कि बारात दल में बहुत सारे बुजुर्ग और बच्चे भी हैं जो जल्दी-जल्दी में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाकर दूसरी ट्रेन पकड़ पाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में बारात दल के प्रमुख चंद्रशेखर बाघ ने ट्विटर के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक हावड़ा और सीनियर डीसीएम हावड़ा से मदद की अपील की।

रेलवे के अधिकारियों ने बनाया विशेष कॉरिडोर

दोनों अधिकारियों ने हावड़ा स्टेशन पर अपने मातहत कर्मचारियों को आवश्यक सहायता देने का निर्देश दिया। फिर क्या था... जैसे ही गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मिलकर एक विशेष कॉरिडोर बनाया और बारात दल के सभी 35 लोगों को कम समय में प्लेटफॉर्म संख्या 21 न्यू परिसर से प्लेटफॉर्म संख्या 9 ओल्ड कंपलेक्स तक पहुंचाने में मदद दी। बारात दल के बुजुर्ग सदस्यों के लिए चार बैटरी ऑपरेटेड कार्ट और व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई। एक दर्जन से अधिक रेलवे कर्मचारी बारात दल की सहायता में जुटे रहे।

railway station

Image Source : INDIA TV
रेलवे स्टेशन

रेल मंत्री, रेलवे कर्मचारियों का किया धन्यवाद

रेलवे स्टेशन पर की गई विशेष व्यवस्था के चलते बारात दल के सभी सदस्य 12345 सारीघाट एक्सप्रेस को पकड़ने में सफल रहे और निर्धारित समय पर दुल्हन के घर पहुंच गए। इसके बाद बारात दल के प्रमुख चंद्रशेखर बाग ने ट्विटर पर रेल मंत्री, रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

(रिपोर्ट- अनामिका गौड़)

यह भी पढ़ें-

पत्नी को नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर कर सकता है पति? पढ़ें हाई कोर्ट ने क्या कहा

जिस प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़े थे राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया, ढहाई गई उसमें मौजूद मजार

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail