मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। ठाकरे गुट के नेताओं ने महानगरपालिका के अधिकारी के साथ मारपीट की है। दरअसल आज BMC के एच ईस्ट कार्यालय में ठाकरे गुट के नेता अनिल परब प्रोटेस्ट करने गए थे। इस प्रोटेस्ट के लिए वह अधिकारियों से मिलने के लिए गए। इसी दौरान ठाकरे गुट के नेताओं ने BMC अधिकारी के साथ मारपीट की।
कौन है पीड़ित अधिकारी
जिस अधिकारी के साथ मारपीट हुई है, उसकी पहचान BMC के असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में हुई है। फिलहाल पीड़ित अधिकारी मेडिकल के लिए VN देसाई अस्पताल गया है। उसके बाद वो वकोला पुलिस स्टेशन जाएगा, जहां उसका बयान दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
हालही में डिप्टी सीएम ने साधा था उद्धव पर निशाना
हालही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था। फडणवीस ने कहा था, 'उद्धव जी, तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं? देवेंद्र फडणवीस किसी के बीच में नहीं पड़ता है। अगर पड़ता है तो छोड़ता नहीं है। एक गाना है, सभी करते रासलीला, मैं करूं तो कैरेक्टर ढीला।'
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'पटना में विपक्ष की बैठक को मैंने परिवारवादी पार्टी कहा। उद्धव जी, तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं? मैं कांच के घर में नहीं रहता। कांच के घर में रहने वाले दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते। मेरा जीवन खुली किताब है, मैं तुम्हें सार्वजनिक चैलेंज करता हूं, मैं हूं ,मेरा परिवार है, तुम्हारे पास जो भी है खुल कर दिखाओ, जाहिर करके दिखाओ, मेरा खुला चैलेंज है तुम्हें, ध्यान रखना देवेंद्र फडणवीस किसी के बीच में पड़ता नहीं है, लेकिन पड़ता है तो छोड़ता नहीं है?'
ये भी पढ़ें:
'देश को बेचना चाहती है बीजेपी, जल्द गायब हो जाएंगे उनके डबल इंजन', CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान