Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिश्नोई गैंग की धमकी पर पप्पू यादव का बयान, बोले- जिसे मारना है आकर मार दे

बिश्नोई गैंग की धमकी पर पप्पू यादव का बयान, बोले- जिसे मारना है आकर मार दे

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जानलेवा धमकी मिली है। अब पप्पू यादव ने भी इन धमकियों पर खुल कर बात की है। आइए जानते हैं कि पप्पू यादव ने पूरे मामले पर क्या कुछ कहा।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 29, 2024 16:30 IST, Updated : Oct 29, 2024 16:55 IST
पप्पू यादव को मिली धमकी।
Image Source : PTI पप्पू यादव को मिली धमकी।

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर जुबानी हमले किए थे। पप्पू यादव ने तो छूट मिलने पर 24 घंटे के भीतर  बिश्नोई गैंग को खत्म कर देने का दावा भी किया था। हालांकि, पप्पू यादव ने हाल ही में दावा किया है कि उन्हें बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा कॉल आया है। लगातार मिल रही जानलेवा धमकियों पर पप्पू यादव ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

यह स्वाभिमान की लड़ाई है- पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उन्हें जानलेवा धमकी मिलने पर कहा कि मैं केवल जनता के कार्यों, झारखंड चुनाव आदि की जिम्मेदारी में लगा हुआ हूं। यह स्वाभिमान की लड़ाई है, बाहरी गुंडो और भीतरी नायक के बीच की लड़ाई है। बाहरी लोगों ने जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और ओडिशा पर कब्जा किया वैसे ही वे यहां(झारखंड) भी कब्जा करना चाहते हैं। मैं केवल अपने कामों में लगा हुआ हूं।

जिसे मारना है आकर मार दे- पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार उनसे मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई मुझसे मिलने नहीं देता है। पप्पू यादव ने आगे कहा कि उनका काम है धमकी देना लेकिन मेरा काम अपने कार्यों में लगे रहना है। मैंने चिट्ठी भी लिख दी है कि आप अपनी सुरक्षा लौटा लें। मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है। जिसे मारना है आकर मार दे। इस देश की जनता मेरे लिए भगवान है और मैं मरते दम तक उसकी मदद करूंगा। मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है हालांकि देश के किसी नागरिक पर यदि कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने दी है धमकी

सांसद पप्पू यादव को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के भाई द्वारा वॉट्सएप ऑडियो कॉल के जरिए दी गई है। पप्पू यादव ने पुलिस के एक सीनियर अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी भी दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के पहले ही पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर, 2024 को गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। इसको लेकर पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था।

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: दिल्ली में पटाखे पूरी तरह से बैन, जानिए और किन-किन राज्यों में लगी बंदिशें

दिवाली से पहले राम मंदिर, महाकाल और तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी, कौन भेज रहा ईमेल, क्या है कनेक्शन?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement