Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्य प्रदेश: घर में मिलीं सोने चांदी की ईंटें, नोटों का पहाड़, जानिए कौन है धनकुबेर सौरभ शर्मा?

मध्य प्रदेश: घर में मिलीं सोने चांदी की ईंटें, नोटों का पहाड़, जानिए कौन है धनकुबेर सौरभ शर्मा?

मध्य प्रदेश के भोपाल में एजेंसियों की छापेमारी में एक घर से सोने चांदी की ईंटें और नोटों के पहाड़ बरामद किए गए थे। वह घर था सौरभ शर्मा का जो फरार चल रहा है। जानिए कौन है ये शख्स?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 31, 2024 9:38 IST, Updated : Dec 31, 2024 9:38 IST
saurabh sharma
Image Source : FILE PHOTO सौरभ शर्मा

जिस शख्रस के घर से नोटों का पहाड़, सोने चांदी की ईंटें मिलीं, तीन तीन जांच एजेंसियां उस कांस्टेबल सौरभ शर्मा की तलाश में खाक छान रही है। अबतक उसका पता ठिकाना नहीं मिल पाया है। बता दें कि यह मामला 19 दिसंबर को भोपाल जिले के एक गांव में एक लावारिस वाहन से 11 करोड़ रुपये की नकदी और 52 किलो सोने की जब्ती से जुड़ा है। इस मामले का आरोपी सौरभ शर्मा कौन हैं और उसे कथित तौर पर इतने बड़े पैमाने पर संपत्ति कैसे अर्जित की? यह जानने को हर कोई बेचैन है।

जानिए कौन है सौरभ शर्मा

ग्वालियर का रहने वाला सौरभ शर्मा उर्फ ​​चीनू पूर्व सिविल सेवा अभ्यर्थी है। जाहिर तौर पर वह सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उसी समूह का हिस्सा था, जिस पर बहुप्रशंसित फिल्म 12वीं फेल आधारित है। यहां तक ​​कि उसने राज्य सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू तक दे चुका है। सौरभ के पिता, जो एक सरकारी कर्मचारी थे, के निधन के बाद, शर्मा ने परिवहन विभाग में एक कांस्टेबल के रूप में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की।

सूत्रों के मुताबिक, सौरभ शर्मा ने रिश्वतखोरी के लिए कुख्यात विभाग में काम करने के गुर जल्दी ही सीख लिए थे और अनुकंपा के आधार पर उसकी नियुक्ति विवादों में घिर गई जिसके कारण शर्मा को अंततः इस्तीफा देना पड़ा था। फिर उसने एक निर्माण व्यवसाय शुरू किया, जो कथित तौर पर अन्य गतिविधियों का एक माध्यम भर था।

कार में मिले थे कैश और गोल्ड

19 दिसंबर को, लोकायुक्त के एसपीई ने भोपाल में कथित तौर पर शर्मा से जुड़े दो परिसरों पर छापा मारा और सोने और चांदी के अलावा 2.1 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। असली बरामदगी तो बाद में उस रात में हुई जब आयकर विभाग को मेंडोरी गांव के एक खेत में खड़े एक वाहन, जिस पर 'क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी' (आरटीओ) की प्लेट और ऊपर सायरन लगा हुआ था, को देखा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उस कार में रखे बैग में से 11 करोड़ रुपये कैश और 52 किलो सोना मिला।

सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

इस घटना के बाद सौरभ शर्मा गायब है और कोर्ट में उसके द्वारा दी गई अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई है। 27 दिसंबर को ईडी ने कथित तौर पर शर्मा और उसके रिश्तेदारों और व्यापारिक सहयोगियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। आयकर विभाग ने उसे नोटिस जारी किया है जबकि लोकायुक्त के एसपीई ने राज्य आपराधिक जांच विभाग से शर्मा के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने को कहा है। जांच अधिकारी शर्मा के विदेश में होने से इनकार नहीं कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कैश और सोने चांदी के अलावा, घर से उन अधिकारियों और राजनेताओं की सूची भी मिली है जिन्हें शर्मा द्वारा कथित तौर पर रिश्वत दी गई थी। तलाशी के दौरान डिजाइनर घड़ियां और बैग सहित महंगे उपहार पाए गए, जिससे पता चलता है कि शर्मा कैसे उन प्रभावशाली लोगों को फायदा पहुंचा रहा होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement