Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्कूल में चल रहा था वार्षिकोत्सव का प्रोग्राम, तभी मधुमक्खियों ने कर दिया हमला; 30 से ज्यादा छात्र घायल

स्कूल में चल रहा था वार्षिकोत्सव का प्रोग्राम, तभी मधुमक्खियों ने कर दिया हमला; 30 से ज्यादा छात्र घायल

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों के हमले का मामला सामने आया है। इस दौरान 30 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। वहीं सभी छात्रों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 20, 2024 16:48 IST, Updated : Dec 20, 2024 17:34 IST
वार्षिकोत्सव प्रोग्राम में मधुमक्खियों ने किया हमला।
Image Source : INDIA TV वार्षिकोत्सव प्रोग्राम में मधुमक्खियों ने किया हमला।

केंद्रापाड़ा: जिले के डेराबिश ब्लॉक में एक सरकारी हाई स्कूल में मधुमक्खियों के हमले से 30 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। यह घटना स्कूल के वार्षिक समारोह के दौरान हुई। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर के पास एक बड़े पेड़ पर मधुमक्खियों ने करीब दो फीट लंबा छत्ता बना रखा था। समारोह के दौरान शायद किसी ने इस छत्ते को छेड़ दिया, जिससे मधुमक्खियां गुस्से में आकर छात्रों और शिक्षकों पर हमला करने लगीं। घायलों को तुरंत डेराबिश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। इस घटना के कारण स्कूल प्रशासन को वार्षिक समारोह रद्द करना पड़ा। 

बच्चों का अस्पताल में कराया गया इलाज

फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से स्कूल परिसर से छत्ते को हटाने की भी योजना बनाई है। वहीं घटना के बाद स्कूल में पढ़ रही छात्रा ने बताया "स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स चल रहा था। हम बैठे थे और अचानक मधुमक्खियों ने हमें काटना शुरु कर दिया। वहां पर लगभग 40 बच्चे मौजूद थे। मधुमक्खियों के काटने के बाद हम अपने-अपने घर भाग गए। घर पर हमारा प्राथमिक उपचार करने के बाद घर वाले हमें अस्पताल ले आए।

पेड़ पर मौजूद था मधुमक्खियों का छत्ता

वहीं विद्यालय के असिस्टेंट टीचर ने बताया "हमारे स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स चल रहा था। स्कूल के पास ही मौजूद एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था। हम जब लंच कर रहे थे, तभी मधुमक्खियों ने अचानक सभी पर हमला करना शुरू कर दिया। लगभग 25 से 30 बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारा है। दुर्घटना के बाद हम बच्चों को अस्पताल ले आए। हमें पता नहीं था कि पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता है और मधुमक्खियों का झुंड कब किस पर हमला कर दे किसको पता?" फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें- 

'किसान नेता डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करें', पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश

'औरंगजेब के वंशज रिक्शा चला रहे, ईश्वर की दुर्गति नहीं की होती तो ये दिन नहीं देखते', अयोध्या में CM योगी का बड़ा बयान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail