नई दिल्ली: नूंह की हिंसा में एक बार फिर मोनू मानेसर का नाम सामने आ रहा है। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में मोनू मानेसर ने कहा कि नूंह की हिंसा से उसका कोई लेना-देना नहीं है। मैं किसी शोभा यात्रा में शामिल नहीं हुआ और न ही उकसाने वाली कोई बात कही। मोनू मानेसर ने कहा कि यह हिंसा पूर्व नियोजित थी। हजारों की भीड़ हथियार बम लेकर पहुंची और पुलिस पर भी सीधा फायर किया गया। मोनू ने इसके लिए विधायक मामन खान को जिम्मेदार ठहराया।
मैंने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया
मोनू मानेसर ने कहा कि जिस वीडियो को चलाकर उनका नाम लिया जा रहा है, वह पुराना वीडियो है। मोनू ने कहा कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं किसी कारणवश शोभा यात्रा में नहीं आया। मैंने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया। मैंने केवल इतना कहा कि हमारे मंदिरों में आओ और जलाभिषेक करो। ऐसा कहकर मैंने कोई गुनाह नहीं किया।
जुनैद और नासिर की हत्या से मेरा कोई वास्ता नहीं
मोनू मानेसर ने कहा कि जुनैद और नासिर की हत्या के मामले से भी उसका कोई वास्ता नहीं है। मोनू मानेसर ने कहा कि उसने हजारों गो तस्कर को पकड़वाया है। लोग हथियारों की आड़ में गायों को लेकर जाते हैं। मोनू ने राजस्थान और हरियाणा सरकार से न्याय की अपील की। उसने आरोप लगाया कि विधायक मामन खान की वजह से यह सब हुआ है। उसने ही कहा था कि मोनू मानेसर आएगा तो उसको तबाह कर देंगे।
देखिए मोनू मानेसर का पूरा इंटरव्यू