Highlights
- यूपी में मानसून आया लेकिन बारिश कम हुई
- एमपी में 90 फीसदी एरिया में आया मानसून
- केरल में 60 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई
Monsoon Update: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है, वहीं कई राज्य अभी भी मानसून का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अभी तक मानसून नहीं पहुंचा है, वहीं गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में जल्द मानसून आने वाला है। इस बार केरल में मानसूनी बारिश में 60 फीसदी की कमी देखी गई है, वहीं यूपी में मानसून तो आ गया है लेकिन बारिश 85% कम हुई है।
क्या है यूपी और एमपी का हाल
यूपी में मानसून तो आ गया है लेकिन बारिश कम हुई है। वहीं एमपी में मानसून 90 फीसदी एरिया में आ चुका है। यूपी में 85 फीसदी बारिश कम हुई है। 23 जून तक राजस्थान के पश्चिमी जिलों में औसतन 26.1 मिमी बारिश हो जाती है, लेकिन इस बार 46 मिमी हो चुकी है। यानी सामान्य से 76% ज्यादा बारिश हुई है।
केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना के क्या हैं हाल
केरल में मानसून को समय से पहले पहुंच गया लेकिन बारिश कम हुई है। यहां कुल 60 फीसदी बारिश कम दर्ज की गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में मानसून पहुंचा ही नहीं है। यहां बारिश 119% ज्यादा हो चुकी है। वहीं तेलंगाना और तमिलनाडु में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
इस तारीख तक हर राज्य में पहुंच जाएगा मानसून
देश में 30 जून तक हर राज्य में मानसून पहुंच जाएगा। 23 जून तक बारिश का औसत हिसाब पूरा हो चुका है। क्योंकि देश में 1 जून से 23 जून तक औसतन 113 मिमी बारिश दर्ज की जाती है।
बांधों में बढ़ रहा पानी
मूसलाधार बारिश की वजह से बांध भर रहे हैं। इससे बांधों के पानी का स्तर रिकॉर्ड तोड़ सकता है। हालांकि अभी किसी तरह के भारी नुकसान की खबर नहीं आई है। हालांकि जनता को सलाह दी जाती है कि वह अलर्ट रहे और सामने दिख रही परेशानियों को नजरअंदाज ना करे।