Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon Session: निराशाजनक रहा मानसून सत्र, सत्तापक्ष ने नहीं दिखाई उत्सुकता: कांग्रेस

Monsoon Session: निराशाजनक रहा मानसून सत्र, सत्तापक्ष ने नहीं दिखाई उत्सुकता: कांग्रेस

Monsoon Session: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ''संसद के दो स्तंभ होते हैं। एक उत्पादकता है और दूसरा जवाबदेही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्पादकता की बात की है। हमारा यह कहना है कि उनकी अगुवाई में इस सरकार की जवाबदेही खत्म हो चुकी है।''

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: August 09, 2022 12:30 IST
Congress General Secretary Jairam Ramesh- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Congress General Secretary Jairam Ramesh

Highlights

  • कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र को बताया निराशाजनक
  • समय से चार दिन पहले सत्र खत्म होने का लगाया आरोप
  • संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलना था

Monsoon Session: कांग्रेस ने सोमवार को खत्म हुए संसद के इस मानसून सत्र को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए मंगलवार को दावा किया कि विपक्ष इस सत्र को 12 अगस्त की तय अवधि तक चलाना चाहता था, लेकिन सत्तापक्ष की तरफ से कोई उत्सुकता नजर नहीं आई। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की तरफ से कोई जवाबदेही नहीं दिखी। संसद का मानसून सत्र सोमवार को अपने निश्चित समय से चार दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया। इस दौरान लोकसभा में मात्र 48 प्रतिशत कामकाज हुआ, वहीं राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण 47 घंटे का कामकाज बाधित हुआ। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलना था। 

सरकार की जवाबदेही खत्म हो चुकी है: कांग्रेस

रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ''संसद के दो स्तंभ होते हैं। एक उत्पादकता है और दूसरा जवाबदेही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्पादकता की बात की है। हमारा यह कहना है कि उनकी अगुवाई में इस सरकार की जवाबदेही खत्म हो चुकी है।'' उन्होंने दावा किया, ''10 और 12 तारीख को हम बैठने के लिए तैयार थे, लेकिन सरकार की ओर से हमने कोई उत्सुकता नहीं देखी। बीजेपी के सांसद ही चाहते थे कि सत्र को आठ अगस्त को ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करा दिया जाए। सत्तापक्ष की तरफ से कोई उत्सुकता नहीं दिखी।''

हम कई मुद्दे नहीं उठा पाए: कांग्रेस 

उन्होंने ने कहा, ''यह बहुत ही निराशाजनक सत्र था। हम कई मुद्दे नहीं उठा पाए। विपक्ष के दबाव और दो सप्ताह के गतिरोध के बाद सिर्फ महंगाई पर चर्चा हो सकी। सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना, सीमा पर चुनौतियों और कई राज्यों से जुड़े मुद्दे थे जिन पर हम चर्चा चाहते थे।'' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''शुक्र है कि सभापति एम वेकैंया नायडू के विदाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में एक घंटे मौजूद रहे। यह कई सत्रों के बाद हुआ कि प्रधानमंत्री सदन में उपस्थित रहे।'' रमेश ने आरोप लगाया, ''प्रधानमंत्री का संसद को नजरअंदाज करना हम आठ साल से देख रहे हैं, लेकिन अब इस सरकार के मंत्री भी संसद को नजरअंदाज कर रहे हैं।'' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement