Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मोबाइल चोरी हो गया है तो परेशान ना हों, इस लिंक पर जाकर दर्ज करें शिकायत, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल

मोबाइल चोरी हो गया है तो परेशान ना हों, इस लिंक पर जाकर दर्ज करें शिकायत, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल

मोबाइल गुम होने पर या चोरी होने पर चिंता ना करें। यहां हम आपको एक लिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, उस पर क्लिक करके आप अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 07, 2023 16:12 IST, Updated : Jun 07, 2023 16:12 IST
mobile stolen
Image Source : REPRESENTATIVE PIC मोबाइल चोरी होने पर ना हों परेशान

नई दिल्ली: मोबाइल आज के दौर में हर इंसान की अहम जरूरत बन चुका है। ये न केवल एक-दूसरे से संपर्क करने का माध्यम है बल्कि एक इंसान के बहुत से जरूरी काम केवल मोबाइल से ही पूरे हो जाते हैं। ऐसे में अगर मोबाइल गुम हो जाए या फिर चोरी हो जाए तो एक आम इंसान काफी परेशान हो जाता है और उसे समझ नहीं आता कि उसे अब क्या करना चाहिए। सबसे ज्यादा जो बात टेंशन देती है, वो ये है कि मोबाइल में पर्सनल डाटा था, जिसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे में एक IPS अधिकारी अशोक कुमार ने ट्विटर पर इस समस्या के समाधान के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि मोबाइल गुम होने पर चिंता ना करें और उन्होंने एक लिंक के बारे में भी बताया, जिस पर जाकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ऐसा करने से चोर आपके मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।  

अधिकारी ने ट्वीट कर कही ये बात

IPS अधिकारी अशोक कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा मोबाइल गुम हो गया है! सबसे पहले, चिंता न करें। यदि आपके पास समय की कमी है और आप पुलिस के पास नहीं जा सकते हैं, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी। इस चोरी की शिकायत के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपनी शिकायत दर्ज करें। इससे चोर आपके मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएगा और उसे वापस करने के लिए मजबूर होगा।'

इस लिंक पर क्लिक करके दर्ज कराएं फोन चोरी या गुम होने की शिकायत

ये भी पढ़ें: 

बीजेपी में शामिल होंगे अहमद पटेल के बेटे? सीआर पाटिल के साथ सामने आई तस्वीर, अटकलों का बाजार गर्म

16 हजार से ज्यादा दिलों की सर्जरी करने वाले डॉक्टर की हार्टअटैक से हुई मृत्यु

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement