Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Swiggy-Zomato नहीं, अब सांसद ‘संसद कैफेटेरिया' ऐप से मंगा सकेंगे ऑनलाइन खाना, जानिए पूरी डिटेल्स

Swiggy-Zomato नहीं, अब सांसद ‘संसद कैफेटेरिया' ऐप से मंगा सकेंगे ऑनलाइन खाना, जानिए पूरी डिटेल्स

Swiggy-Zomato नहीं, सांसद अब संसद के कैन्टीन से भी ऑनलाइन खाना मंगा सकेंगे। मोबाइल ऐप‘‘संसद कैफेटेरिया’’ तैयार है। इस ऐप से ऑर्डर कर सकेंगे ऑनलाइन खाना, जानिए पूरी डिटेल्स-

Edited By: Kajal Kumari
Updated on: September 12, 2023 18:06 IST
sansad canteen- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO संसद कैन्टीन का मोबाइल एप

 दिल्ली: सांसदों और संसद भवन के कर्मचारी अब जोमैटो-स्विगी ही नहीं संसद की कैंटीन से भी खाना ऑनलाइन मंगवा सकेंगे। सांसदों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल एप ‘‘संसद कैफेटेरिया’’ तैयार किया गया है। इस एप पर अब सांसद और कर्मचारी ऑनलाइन आर्डर देकर संसद की कैंटीन से खाना मंगा सकेंगे। लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया ‘‘ सक्षम प्राधिकार की मंजूरी से हाल ही में ऑनलाइन खाना आर्डर करने के लिए मोबाइल एप ‘संसद कैफेटेरिया’ पेश किया गया है।’’ इस एप के माध्यम से सांसद, संसद भवन के कर्मचारी एवं संसद भवन परिसर में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मी संसद भवन की कैटरिंग इकाइयों से ऑनलाइन आर्डर देकर खाना मंगा सकते हैं।

‘संसद कैफेटेरिया’ मोबाइल एप भारतीय पर्यटल विकास निगम (आईटीडीसी) ने तैयार किया है। मोबाइल एप ‘‘संसद कैफेटेरिया’’ का उपयोग करके उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार उपलब्ध सूची से भोजन एवं खाद्य पदार्थ का चयन कर सकते हैं और साथ ही इसकी मात्रा तय कर सकते हैं और पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते हैं। ‘संसद कैफेटेरिया’ मोबाइल एप सुविधा का उपयोग एंड्रायड और एप्पल, दोनों फोन पर किया जा सकता है।

कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन ऑर्डर

उपयोगकर्ता एंड्रायड प्लेस्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

अपना मोबाइल नंबर और ई मेल दर्ज करके पंजीकरण करा सकते हैं।

इस मोबाइल एप पर कैंटीन आर्डर फार्म उपलब्ध है जिसमें खाद्य सामग्रियों की सूची और उनका मूल्य दर्ज है और उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार खाने का आर्डर दे सकते हैं।

उन्हें एप पर वह कमरा नंबर बताना होगा जहां के लिए वे खाने का आर्डर दे रहे हैं।

इसमें खाने की आपूर्ति में लगने वाले समय की जानकारी भी उपलब्ध होगी।

इस एप की मदद से संसद भवन में स्थित सांसदों के डाइनिंग हॉल, सांसदों के अतिथियों के कैफिटेरिया और कर्मचारियों के कैफिटेरिया से भोजन मंगाया जा सकता है।

इस पर भुगतान के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी होगी।

इसमें खाद्य सामग्रियों की सूची में सैंडविच, पूड़ी सब्जी, पोहा, मसाला डोसा जैसी चीजें शामिल हैं।

दोपहर के भोजन में मिनी थाली, शाही पनीर, चिकन करी, कढ़ी पकौड़ा, जीरा चावल, मटर मशरूम आदि उपलब्ध होंगी।

(इनपुट-पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

POK अपने आप भारत में शामिल होगा, बस थोड़ा इंतजार कीजिए: पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह

Swiggy-Zomato नहीं, अब सांसद‘‘संसद कैफिटेरिया’’ ऐप से मंगा सकेंगे ऑनलाइन खाना, जानिए पूरी डिटेल्स

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement