रांचीः बॉलीवुड स्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का झारखंड में चुनाव प्रचार करते समय पर्स चोरी हो गया है। जानकारी के अनुसार, निरसा विधानसभा क्षेत्र में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता की चुनावी रैली में गए थे। बॉलीवुड स्टार की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी, वहीं मिथुन जेबकतरों का निशाना बन गए और रैली के दौरान उनका बटुआ चोरी हो गया।
मंच से पर्स वापस करने की अपील
बीजेपी की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पार्टी के एक सदस्य को सभा को संबोधित करते हुए भीड़ और मंच पर मौजूद लोगों से मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ वापस करने का अनुरोध करते हुए सुना जा सकता है। मंच से माइक के जरिए कहा जा रहा है कि भीड़ में जो भी मिथुन दा का पर्स लिया हो वह वापस कर दे। यह झारखंड की संस्कृति नहीं है।
कलिया सॉल में हो रही थी जनसभा
जानकारी के अनुसार, मिथुन मंगलवार को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके में भाजपा उमीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में कलिया सॉल में जनसभा को संबोधित करने गए थे। निरसा विधानसभा इलाके में चुनावी प्रचार करने पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती की भीड़ में किसी ने पॉकेट मारी कर ली।
कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं, कांग्रेस ने मिथुन के पर्स चोरी को लेकर तंज कसा है। बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। ट्टीट में लिखा गया है कि 'बीजेपी की स्टेज से "डिस्को डांसर" मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ चोरी'। वहीं इस संबंध में अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसके साथ ही कोई एफआईआर भी दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं है।
दो चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगें। पहले चरण में प्रचार खत्म हो चुका है तो दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। झारखंड में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
रिपोर्ट- कुंदन सिंह, धनबाद