महाराष्ट्र के धाराशिव से चौंका देने वाली घटना सामने आई है। शहर में 11- 11और 13 साल की नाबालिग लड़कियों ने खुद के अपहरण का प्लान बना डाला है। दरअसल, इन लड़कियों ने 5 हजार रुपये चुराए थे और इनका प्लान दक्षिण कोरिया जाकर फेमस डांस ग्रुप BTS से मिलने का इरादा था। 27 दिसंबर स्कूल खत्म होने के बाद इन तीनों लड़कियों में से एक लड़की पुलिस कंट्रोल को फोन आया और उसने बताया कि उनके गले पर चाकू रखकर किसी ने उनका अपहरण किया है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और जांच शुरू हुई। इसके बाद पूरा मामला खुलता चला गया।
अंजान महिला के नंबर से फोन किया
पुलिस ने सबसे पहले उस नंबर पर फोन किया जहां से फोन आया। उस लोकेशन को ट्रेस किया गया तो लोकेशन सोलापुर के आसपास की थी। पुलिस ने यह निश्चित किया कि जिस नंबर से फोन आया था उस पर फोन करते हैं। जब पुलिस की टीम ने नंबर पर फोन किया तो एक महिला ने फोन उठाया जो बिल्कुल साधारण तरीके से बात कर रही थी। पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या किसी लड़की ने आपके नंबर से फोन किया था। उन्होंने तुरंत बताया कि बस में कुछ लड़कियां बैठी हुई थीं जिन्होंने कहा कि उन्हें फोन करना है और महिला के नंबर से फोन किया। पुलिस ने उस महिला से बस के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि यह कोई स्कूल बस नहीं है बल्कि उमरगा से पुणे जाने वाली एक एसटी बस है।
पुलिस को 30 मिनट के भीतर कामयाबी
पुलिस ने की टीम ने आनन फानन में पता किया कि बस की लोकेशन क्या होगी और अपनी टीम से कहा कि पुणे जाने वाली बस में तीन लड़कियां होंगी उन्हें बीच रास्ते में उतारा जाए और जब तक दूसरी टीम उन्हें लेने नहीं आती सुरक्षित रखा जाए। सही समय पर जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने लगभग 30 मिनट के अंदर ही इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया और लड़कियों को वापस लाकर परिवार को सौंप दिया।
BTS से मिलना चाहती थीं लड़कियां
पुलिस ने जब थोड़ी बहुत जानकारी इकट्ठा की तो उन्हें पता चला कि यह पूरा प्लान बच्चों ने ही बनाया था। वह फेमस कोरियन डांस ग्रुप बीटीएस से मिलना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने कुछ पैसे भी चुराए थे और भाग कर दक्षिण कोरिया जाना चाहती थीं। बहरहाल धारा शिव पुलिस की सतर्कता ने सही समय पर एक्शन लिया जिसकी वजह से मासूम बच्चों के साथ कोई भी अनहोनी घटना होने से बच गई।
पुलिस ने की ये अपील
पुलिस ने अपील की है कि बच्चे सोशल मीडिया पर क्या देख रहे हैं और उनका आकर्षण किस तरफ जा रहा है कहीं किसी गलत दिशा में तो नहीं जा रहा इस पर ध्यान रखा जाए। पुलिस ने अपील की है कि बच्चे सोशल मीडिया पर क्या देख रहे हैं और उनका आकर्षण किस तरफ जा रहा है कहीं किसी गलत दिशा में तो नहीं जा रहा इस पर ध्यान रखा जाए। इस प्रकार के मामले ना हो इसे लेकर महाराष्ट्र के धाराशिव पुलिस की तरफ से भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मूंगफली बेचने वाला निकला 2000 रुपये के नोट बदलने वाले गिरोह का मुखिया, चार गिरफ्तार
मुंबई: समंदर में एक और हादसा, मछुआरों की बोट और कार्गो शिप की हुई टक्कर, देखें वीडियो