Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मेरी शादी रुकवाओ, मैं पढ़ना चाहती हूं... हेल्पलाइन पर फोन कर रोने लगी नाबालिग, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

मेरी शादी रुकवाओ, मैं पढ़ना चाहती हूं... हेल्पलाइन पर फोन कर रोने लगी नाबालिग, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

लड़की इलुरु जिले के कमवरापुकोटा के वेंकटरपुरम की रहने वाली है और उसके माता-पिता ने 8 जून को उसकी शादी तय की थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: June 05, 2023 19:53 IST
bride- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO आगे पढ़ना चाहती थी इसलिए नाबालिग ने किया पुलिस को फोन (प्रतिकात्मक तस्वीर)

इलुरु (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में एक लड़की पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती थी लेकिन घर वाले उसकी शादी करने पर अड़े थे। घर वालों के अपनी जिद पर अड़े रहने के कारण आखिरकार लड़की ने शादी से 3 दिन पहले महिला पुलिस हेल्पलाइन दिशा को फोन किया और अपनी शादी रुकवा दी। लड़की इलुरु जिले के कमवरापुकोटा के वेंकटरपुरम की रहने वाली है और उसके माता-पिता ने 8 जून को उसकी शादी तय की थी। सोमवार को पुलिस विभाग द्वारा साझा प्रेस नोट में कहा गया है, “लड़की ने कहा कि वह पढ़ाई जारी रखना चाहती है और शादी नहीं करना चाहती। इसलिए उसने महिला पुलिस हेल्पलाइन दिशा एसओएस पर फोन किया और रोने लगी।”

फोन पर बात करने के कुछ ही मिनट बाद तलिकड़ापुली से पुलिस लड़की के घर पहुंच गई। लड़की ने शिकायत की कि उसके परिजन ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उसकी शादी तय कर दी है। नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अच्छे अंकों से 10वीं कक्षा पास कर चुकी है और कम से कम स्नातक तक की पढ़ाई करना चाहती है। लड़की ने शिक्षा पूरी करने के बाद अपने परिजन के निर्देशों के अनुसार शादी करने का वादा किया।

यह भी पढ़ें-

बाद में, पुलिस ने लड़की के माता-पिता को सलाह दी कि उसके उत्साह और इंटरमीडिएट परीक्षा में उसके अच्छे अंकों को देखते हुए उसकी पढ़ाई को बीच में रोकना ठीक नहीं है। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद उसके माता-पिता मान गए और उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अपनी बेटी का समर्थन का वादा करते हुए उसकी शादी रद्द कर दी। पुलिस के मुताबिक, माता-पिता अपनी बेटी की जल्द शादी इसलिए करना चाहते थे क्योंकि वे उसकी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement