Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नशा मुक्त भारत अभियान की दिशा में बड़ा कदम, आर्ट ऑफ लिविंग के साथ आया सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, साइन किया समझौता ज्ञापन

नशा मुक्त भारत अभियान की दिशा में बड़ा कदम, आर्ट ऑफ लिविंग के साथ आया सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, साइन किया समझौता ज्ञापन

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, ताकि नशामुक्ति के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Apr 27, 2023 14:29 IST, Updated : Apr 27, 2023 14:29 IST
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (दाएं) और भारत सरकार के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार (बाएं)
Image Source : INDIA TV आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर (दाएं) और भारत सरकार के मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार (बाएं)

नई दिल्ली: भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से वैश्विक आध्यात्मिक मानवीय नेता गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, डॉ वीरेंद्र कुमार, माननीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार, सौरभ गर्ग सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, और राधिका चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, ताकि नशामुक्ति के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। 

"जैसे देश की रक्षा के लिए सैनिक लड़ रहे, हम देश के भीतर नशे के खिलाफ लड़ रहे"

अभियान के शुभारंभ के दौरान श्री श्री रविशंक ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। जैसे हमारे पास देश की रक्षा के लिए लड़ने वाले सैनिक हैं, वैसे ही हम देश के भीतर भी नशे के खिलाफ लड़ रहे हैं । हमें इस अभियान को जल्द से जल्द सफल बनाना है, भारत को बचाना है। हमारे देश की पहचान हमारे युवा हैं और यदि हमारे युवा नशा करते हैं तो हमारे देश का भविष्य धुंधला होने लगता है। हमारे युवाओं में जीवन में फलने-फूलने की बहुत अधिक आशाजनक क्षमता है, लेकिन नशा न केवल व्यक्ति को बल्कि उनके परिवार, समाज और राष्ट्र को उस ताक़त से वंचित कर देता है।

"नशे के खिलाफ हम छद्म युद्ध लड़ रहे"
श्री श्री रविशंक की दृष्टि और विचारों का समर्थन करते हुए, डॉ. कुमार ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमें गुरुदेव श्री श्री रविशंकर और आर्ट ऑफ़ लिविंग के साथ जुड़कर गर्व महसूस हो रहा है। हमारे देश के सामने एक बड़ी चुनौती है। हम उन लोगों के खिलाफ छद्म युद्ध लड़ रहे हैं जो हमारे युवाओं को नशे की ओर धकेलने का काम कर रहे हैं। इसे रोकना केवल सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इस खतरे को समाप्त करने के लिए गैर-सरकारी संगठनों, विश्वास समूहों, स्वयं सहायता समूहों सहित सभी को आगे आने की आवश्यकता होगी।

बता दें कि नशा मुक्त भारत अभियान, NMBA जागरूकता, जन आंदोलन और सामुदायिक पहुंच के माध्यम से कमजोर समूहों और आम जनता को लक्षित करके मादक द्रव्यों के सेवन की देशव्यापी समस्या से निपटने की एक पहल है।

नशा मुक्ति की ओर किए गए आर्ट ऑफ लिविंग के प्रयास
आर्ट ऑफ लिविंग कई दशकों से नशीली दवाओं के खतरे से लड़ने के लिए काम कर रहा है, जिससे हजारों लोगों को 60% से अधिक की सफलता दर के साथ नशे की लतों के दुष्चक्र से बाहर आने में मदद मिली है, जो सफलता की औसत दर से दोगुनी है। आर्ट ऑफ लिविंग के PRAN (प्रोग्राम फॉर रिलीज फ्रॉम एडिक्शन नैचुरली) कार्यक्रम शराब, ड्रग्स, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट, या अन्य पदार्थों की लत से प्रभावित लोगों के लिए प्रभावी सहायता प्रदान करते हैं। पुणे में, इस साल की शुरुआत में, गुरुदेव ने 1.5 लाख से अधिक युवाओं को जीवन भर के लिए नशीले पदार्थों को ना कहने के लिए प्रेरित किया।

आर्ट ऑफ लिविंग अपनी ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके और देश भर में मौजूद अपने केंद्रों के माध्यम से योग, श्वास और ध्यान सहित स्वस्थ जीवन शैली की विधियों पर कार्यक्रम आयोजित करके 'से नो टू ड्रग्स' के संदेश को युवाओं, महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों और कमजोर आबादी सहित देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में लगा रहेगा।

ये भी पढ़ें-

"सरकार और विपक्ष के बीच मध्यस्थता करने का सुप्रीम कोर्ट के पास पावर नहीं", पाक पीएम शहबाज शरीफ ने क्यों कही ये बात

चीन में रेलवे स्टेशनों पर अचानक क्यों बढ़ गई इतनी भारी भीड़? जानें क्या है माजरा
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement