Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Ministry of Finance on Expenses: सरकारी खर्च में कटौती के लिए सरकार गंभीर, कर्मचारियों के लिए वित्त मंत्रालय ने दिया ये फरमान

Ministry of Finance on Expenses: सरकारी खर्च में कटौती के लिए सरकार गंभीर, कर्मचारियों के लिए वित्त मंत्रालय ने दिया ये फरमान

Ministry of Finance on Expenses:वित्त मंत्रालय ने फरमान जारी किया है कि नौकरशाह हवाई यात्रा यात्रा से 21 दिन पहले टिकट बुक करें और सबसे सस्ते किराये वाली उड़ान चुनें। 

Edited by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : June 19, 2022 14:26 IST
Ministry of Finance on Expenses
Image Source : FILE PHOTO Ministry of Finance on Expenses

Ministry of Finance on Expenses: गैर जरूरी खर्चों में कटौती को लेकर केंद्र सरकार गंभीर हो गई है। वित्त मंत्रालय ने खर्चों में कटौती की कवायद के चलते नौकरशाहों के लिए एक फरमान जारी किया है। वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे जिस यात्रा श्रेणी के हकदार हैं, उसमें उन्हें ‘सबसे सस्ता किराया’ चुनना चाहिए। साथ ही यदि वे कोई दौरे पर जा रहे हैं तो अपनी यात्रा की तारीख से कम से कम तीन सप्ताह पहले यानी 21 दिन पहले टिकट बुक करें। यही नहीं यदि सरकारी कर्मचा​री जिन्हें छुट्टियों के लिए भ्रमण करने के लिए एलटीसी यानी यात्रा भत्ता मिलता है और जो हवाई यात्रा के पात्र हैं, वे भी अपना टिकट तीन सप्ताह पहले ही बुक कराएं। इन आदेशों का एक आफिशियल लेटर व्यय विभाग की ओर से जारी किया गया है। 

इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को यात्रा के प्रत्येक चरण के लिए केवल एक ही टिकट बुक करना चाहिए और यात्रा कार्यक्रम को मंजूरी मिलने की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान भी बुकिंग की जा सकती है। हालांकि कर्मचारी इस बात से बचें कि बिना वजह के टिकट रद्द न हों। सरकारी कर्मचारी वर्तमान में सिर्फ तीन अधिकृत यात्रा एजेंटों से ही हवाई टिकट खरीद सकते हैं जिनमें बॉमर लॉरी एंड कंपनी, अशोक ट्रैवल एंड टूर्स और आईआरसीटीसी शामिल हैं। 

...तो स्पष्टीकरण मांगेगी सरकार

सरकारी खर्च पर विमानों की टिकट बुक कराने से संबंधित नई गाइडलाइन के अनुसार  यात्रा के लिए यदि 72 घंटे से भी कम समय के भीतर बुकिंग की गई या फिर  यात्रा के 24 घंटे से भी कम समय में टिकट रद्द की गई तो इसके लिए कर्मचारी को खुद ही स्पष्टीकरण देना होगा। 

एक ही एजेंट से बुक कराएं टिकट

गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है, ‘कर्मचारियों को अपनी यात्रा श्रेणी में उपलब्ध सबसे सस्ती उड़ानें चुननी चाहिए।’ इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी एक यात्रा के लिए सभी कर्मचारियों के टिकट एक ही यात्रा एजेंट के जरिए बुक कराए जाएं और इन बुकिंग एजेंट को किसी तरह का शुल्क नहीं देना चाहिए। सरकार के खजाने पर कम भार पड़े इस​के लिए कर्मचारी सबसे प्रतिस्पर्धी किराए को ही चुने और वही भी 21 दिन पहले। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement