भारत में आज के समय में आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एक दस्तावेज है। आजकल स्कूल में एडमिशन से लेकर बैंक खाता खोलने तक या फिर ट्रेन का टिकट बुक करने तक, हर जगह आधार का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं तो आप सरकार द्वारा जनता को दी जा रही विभिन्न योजनाओं के भी भागीदार नहीं हो सकते हैं। अगर आपको कोई भी सरकारी काम भी करना है तो उसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आजकल भारत में आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसी बीच मूडीज इन्वेस्टवर्स सर्विस की ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं।
मूडीज ने क्या कहा?
ग्लोबल रेटिंग कंपनी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आधार को भारत के मौसम से जोड़ते हुए इसकी सुरक्षा पर प्रश्न खड़े किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूडीज का कहना है कि भारत के मौसम में काफी नमी रहती है। इस तरह के मौसम में बायोमेट्रिक तकनीक का प्रयोग करना अविश्वनसनीय है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने ये भी कहा कि आधार जैसे पहचान प्रणाली में सुरक्षा और गोपनीयता की कमजोरियां हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने जारी किया बयान
ग्लोबल रेटिंग कंपनी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा आधार पर सवाल खड़े करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया है। अपने बयान में मंत्रालय मूडीज की इस रिपोर्ट को निराधार बताते हुए कहा कि, आधार दुनिया में सबसे भरोसेमंद आईडी है।
मंत्रालय ने आगे कहा कि, 'एक निश्चित निवेशक सर्विस ने किसी सबूत या आधार का हवाला दिए बिना इस दुनिया के सबसे ज्यादा भरोसेमंद पहचान पत्र के खिलाफ दावे किए हैं। पिछले 1 दशक में एक अरब से भी अधिक भारतीयों ने 100 अरब से ज्यादा बार आधार को अपने पहचान के रुप में प्रयोग कर आधार प्रणाली पर अपना भरोसा जताया है।'
ये भी पढ़ें-
बब्बर खालसा के आतंकी करणवीर सिंह के खिलाफ एक्शन, इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस किया जारी