Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में 24 घंटे के भीतर 2 आतंकी हमले, फिर शुरू हुआ टारगेट किलिंग का सिलसिला

कश्मीर में 24 घंटे के भीतर 2 आतंकी हमले, फिर शुरू हुआ टारगेट किलिंग का सिलसिला

रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में पुलिस इंस्पेक्टर मंसूर अहमद वानी को क्रिकेट खेलते वक्त गोली मार दी थी। वहीं, आज सोमवार को पुलवामा में आतंकियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर पर गोलियां चला कर उसकी हत्या कर दी।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 30, 2023 15:41 IST, Updated : Oct 30, 2023 15:48 IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी।
Image Source : PTI जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी।

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी साया नजर आने लगा है। आतंकियों ने बीते दिन जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर को गोली मारी थी। वहीं, आतंकियों ने अब पुलवामा में एक गैर स्थानीय मजदूर पर हमला कर के उसकी हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के भीतर ही इन दो बड़ी आतंकी घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को हैरान कर दिया है। 

दो वारदातों से थर्राया कश्मीर

रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मंसूर अहमद वानी को क्रिकेट खेलते वक्त गोली मार दी थी। वहीं, आज सोमवार को दोपहर में पुलवामा से खबर आई है कि आतंकियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर पर गोलियां चला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक का नाम मुकेश है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इन दोनों ही वारदातों में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ बताया जा रहा है। 

सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी
पुलिस ने पुलवामा के कई इलाकों में फरार आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। श्रीनगर और पुलवामा में हुए इन दोनों हमलों के बाद कश्मीर में सुरक्षा को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी अपनी मजबूरी का एहसास दिलाने के लिए नेता लोगों को निशाना बना सकते हैं। 

डीजीपी ने दिया बयान
पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा एक मजदूर की टारगेट किलिंग पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- "मुझे विश्वास है कि पुलिस इंस्पेक्टर पर आतंकवादियों द्वारा हमले और एक मजदूर की हत्या में शामिल लोगों की पहचान करेगी और उन्हें पकड़ेगी। हम हमले के पीछे के लोगों को नहीं छोड़ेंगे...पड़ोसी देश को यहां जम्मू-कश्मीर में शांति पसंद नहीं है।"

ये भी पढ़ें- चुनाव अभियान के दौरान सांसद के पेट में मारा चाकू, घायल कोठा प्रभाकर रेड्डी अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें- तेलंगाना चुनाव से चंद दिन पहले कांग्रेस को झटका, टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement