Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Meghalaya News: मेघालय में अब तक 18 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त, 134 लोग गिरफ्तार

Meghalaya News: मेघालय में अब तक 18 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त, 134 लोग गिरफ्तार

Meghalaya News: पुलिस प्रमुख के अनुसार जब्त नशीले पदार्थों में 3.62 किलोग्राम हेरोइन, 4500 किलोग्राम गांजा और 150 ग्राम अफीम शामिल है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: September 25, 2022 11:55 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • जब्त नशीले पदार्थों में 3.62 किलो हेरोइन, 4500 किलो गांजा और 150 ग्राम अफीम शामिल
  • 134 मादक पदार्थों के तस्करों में से 123 मेघालय के हैं

Meghalaya News: अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की तरह मेघालय ने भी नशीले पदार्थों के खिलाफ जंग छेड़ दी है और पिछले चार महीनों के दौरान 18.33 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विभिन्न दवाएं जब्त की गई हैं और 134 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) लज्जा राम बिश्नोई ने यह जानकारी दी। डीजीपी ने कहा कि मेघालय पुलिस ने राज्य भर में ड्रग्स के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है, जो बांग्लादेश के साथ 443 किलोमीटर की सीमा साझा करता है।

134 मादक पदार्थों के तस्करों में से 123 मेघालय के हैं

उन्होंने मीडिया को बताया कि राज्य पुलिस, मादक द्रव्य विरोधी कार्य बल और विशेष शाखा संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों के व्यापार और खतरे को रोकने के लिए समन्वित तरीके से काम कर रही है। पुलिस प्रमुख के अनुसार जब्त नशीले पदार्थों में 3.62 किलोग्राम हेरोइन, 4500 किलोग्राम गांजा और 150 ग्राम अफीम शामिल है। बिश्नोई ने कहा कि 134 मादक पदार्थों के तस्करों में से 123 मेघालय के हैं और 11 असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के हैं।

एजेंसियों के साथ मिलकर कर सकते हैं काम

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे मणिपुर और मिजोरम से मादक पदार्थ प्राप्त कर रहे हैं, दोनों म्यांमार के साथ सीमा साझा करते हैं। पुलिस ने पिछले चार महीनों के दौरान 31 वाहन, 90 मोबाइल फोन और 24.22 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और उनके अवैध व्यापार से निपटने के लिए पूर्वोत्तर राज्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग्स की आपूर्ति में कथित संलिप्तता के लिए चार पुलिस कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया गया था।

पहले भी पकड़े गए हैं करोड़ों के नशीले पदार्थ

इससे पहले मेघालय की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 1 जुलाई को 1 करोड़ रुपये की 676 ग्राम हेरोइन और नाइट्राजेपम टैबलेट की 30 स्ट्रिप्स जब्त की थी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, डीजीपी एलआर बिश्नोई ने बताया था कि पूर्वी जयंतिया हिल्स और पूर्वी खासी हिल्स जिला पुलिस के संयुक्त बल द्वारा 12 घंटे का संयुक्त अभियान चलाया गया और 4:30 बजे बाजार से 1 करोड़ रुपये की 676 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। मेघालय के डीजीपी ने बताया कि नशीले पदार्थों के साथ शिलांग के दो ड्रग तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने कहा था, "एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिलने के बाद कि गैरी के नाम से एक पेडलर जिरीबाम से सिलचर होते हुए शिलांग की ओर जा रहा है, संदिग्ध अवैध शराब की खेप लेकर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में नाके लगाए।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement