Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Meghalaya: ‘लिविंग रूट ब्रिज’ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल

Meghalaya: ‘लिविंग रूट ब्रिज’ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 'जिंगकिएंग जेरी लिविंग रूट ब्रिज कल्चरल लैंडस्केप्स ऑफ मेघालय’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में शामिल किया गया है।'

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 29, 2022 11:50 IST
Living Root Bridge
Image Source : TWITTER Living Root Bridge

Highlights

  • ‘लिविंग रूट ब्रिज’ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल
  • मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी जानकारी

शिलांग: मेघालय में लोगों और प्रकृति के बीच सामाजिक-सांस्कृतिक, सामाजिक एवं वानस्पतिक संबंधों को उजागर करते 70 से अधिक गांवों में पाए जाने वाले ‘लिविंग रूट ब्रिज’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 'जिंगकिएंग जेरी लिविंग रूट ब्रिज कल्चरल लैंडस्केप्स ऑफ मेघालय’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में शामिल किया गया है।' उन्होंने कहा, ‘मैं इस यात्रा में समुदाय के सभी सदस्यों और हितधारकों को बधाई देता हूं।’ 

ग्रामीणों ने लगभग 10 से 15 वर्षों की अवधि में जलाशयों के दोनों किनारों पर ‘फिकस इलास्टिका' पेड़ की जड़ों से ‘लिविंग रूट ब्रिज’ को विकसित किया। पेड़ की जड़ों से इन पुलों का निर्माण किया जाता है। वर्तमान में राज्य के 72 गांवों में फैले लगभग 100 ज्ञात ‘लिविंग रूट ब्रिज’ हैं । 

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने कहा कि मेघालय के ‘लिविंग रूट ब्रिज’ जो लोगों और प्रकृति के बीच सामाजिक-सांस्कृतिक, सामाजिक और वानस्पतिक संबंधों को उजागर करते हैं, यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल किए जाने के योग्य हैं। पिछले साल यहां रूट-ब्रिज पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था जहां वैज्ञानिकों ने ऑर्किड, उभयचर और स्तनधारियों की अनूठी प्रजातियों पर अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए जो इन पुलों पर पाए जा सकते हैं। इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement