Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्लिंकन के बीच हुई बैठक, पश्चिम एशिया और इंडो-पैसिफिक पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्लिंकन के बीच हुई बैठक, पश्चिम एशिया और इंडो-पैसिफिक पर हुई चर्चा

दिल्ली में विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक की। इस बैठक में इजराइल-हमास युद्ध सहित इंडो-पैसिफिक जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 10, 2023 12:49 IST, Updated : Nov 10, 2023 12:53 IST
एस जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन के बीच हुई बैठक।
Image Source : SOCIAL MEDIA एस जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन के बीच हुई बैठक।

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के उनके समकक्ष एंटनी ब्लिंकन ने हमास-इजराइल युद्ध के कारण पैदा हो रही स्थिति और भारत एवं अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर शुक्रवार की सुबह चर्चा की। एस जयशंकर और ब्लिंकन के बीच यह बैठक भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ रक्षा एवं विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता के पांचवें संस्करण से पहले हुई। 

एस जयशंकर ने दी जानकारी

एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ बातचीत को 'खुली और उपयोगी' बताया। उन्होंने कहा कि 'विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ आज सुबह मुलाकात करके अच्छा लगा। हमारी रणनीतिक साझेदारी को और विकसित करने पर खुली एवं उपयोगी वार्ता हुई। हमने पश्चिम एशिया, हिंद-प्रशांत और अन्य क्षेत्रीय मामलों पर भी बात की।’ 

राजनाथ सिंह और एस जयशंकर करेंगे भारत का नेतृत्व

अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन पिछले माह शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध के कारण कुछ सप्ताह से राजनयिक रूप से बेहद व्यस्त रहे हैं। ब्लिंकन और अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं। इस वार्ता का उद्देश्य गहन रणनीतिक सहयोग के लिए भारत और अमेरिका के संबंधों के भविष्य के खाके को आगे बढ़ाना है। वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। 

रणनीतिक, रक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर होगी चर्चा

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ‘टू प्लस टू’ वार्ता और राजनाथ एवं ऑस्टिन के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक में रणनीतिक, रक्षा तथा प्रौद्योगिकी संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ‘टू प्लस टू’ संवाद के जरिये रक्षा और सुरक्षा सहयोग, प्रौद्योगिकी मूल्य शृंखला सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच परस्पर संबंधों में प्रगति की उच्चस्तरीय समीक्षा हो सकेगी। 

क्वाड (QUAD) के जरिए होगा विचारों का आदान-प्रदान

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘मंत्रियों को इस साल जून और सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अपनी चर्चाओं में परिकल्पित भारत-अमेरिका साझेदारी के भविष्य के खाके को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।’ बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष समसामयिक क्षेत्रीय मुद्दों का भी जायजा लेंगे और बहुपक्षीय मंच तथा क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) जैसे ढांचे के माध्यम से सहयोग बढ़ाने के लिए साझा प्राथमिकताओं के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।'

(इनपुट: पीटीआई)

यह भी पढ़ें-  

"टू-प्लस-टू वार्ता" से पहले अमेरिका ने किया बड़ा ऐलान, "विश्व की उभरती अग्रणी शक्ति के तौर पर भारत को समर्थन"

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह के वीडियो पर बोला कनाडा, "हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement