नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा जिले के गांधीनगर थाने के पास दुकानों में भीषण आग लग गई। इस दौरान मौके पर दमकल की 4-5 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। खबर लिखे जाने तक किसी तरह की जनहानि की बात सामने नहीं आई है।
एमपी के ग्वालियर में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी
ग्वालियर के इंडस्ट्रियल एरिया बाराघाटा के प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
शनिवार रात को मनाली में एक रिजॉर्ट जलकर हुआ था खाक
हिमाचल प्रदेश के फेमस टूरिस्ट प्लेस मनाली में एक रिजॉर्ट जलकर खाक हो गया था। ये रिजॉर्ट लकड़ी से बना हुआ था। इसकी कीमत 30 करोड़ के आसपास बताई जा रही थी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रिजॉर्ट को धूं-धंकर जलता हुआ देखा जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित संध्या रिजॉर्ट में अचानक भीषण आग लग गई थी। इस आग की वजह से रिजॉर्ट जलकर खाक हो गया था। आग इतनी भीषण थी कि उसने आस-पास की प्रॉपर्टी को भी चपेट में लेने की कोशिश की थी।
आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान आस-पास की प्रॉपर्टी वाले लोग अपनी प्रॉपर्टी पर पानी का छिड़काव करते हुए दिखे। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह किसी एक आदमी द्वारा नहीं बुझाई जा सकती थी।
अनुमान के मुताबिक, इस रिजॉर्ट की कीमत 30 करोड़ बताई जा रही थी। बता दें कि मनाली में लकड़ी के तमाम होटल और रिजॉर्ट बने हुए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद उनके मालिकों को भी चिंता सताने लगी है। अगर इस तरह की घटनाएं रिपीट होती हैं तो मनाली में कई प्रॉपर्टीज असुरक्षित होंगी। खतरे की बात तो ये भी है कि अगर इस तरह की किसी घटना में पर्यटक भी फंस गए तो धनहानि के साथ जनहानि भी हो सकती है। मनाली के होटल व्यापारियों के लिए ये एक चिंता की बात है।
ये भी पढ़ें:
हरियाणा: 15 साल के लड़के की 26 साल की लड़की से हो रही थी शादी, अधिकारियों ने रुकवाई
खान सर की प्रदर्शन के दौरान कैसे बिगड़ी तबीयत? सामने आया उस वक्त का VIDEO