Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तिरुपति के स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट, धमाके की आवाज से गांववालों में दहशत, 6 लोग घायल

तिरुपति के स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट, धमाके की आवाज से गांववालों में दहशत, 6 लोग घायल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बने एक स्टील प्लांट में जोरदार विस्फोट देखने को मिला है। इस धमाके में 6 लोग घायल हो गए हैं। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के गावों में दहशत फैल गई है। बता दें कि यह घटना बुधवार रात करीब 10.15 बजे की है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Avinash Rai Published : Jan 02, 2025 11:03 IST, Updated : Jan 02, 2025 11:03 IST
Massive explosion in Tirupati steel plant villagers panicked due to sound of blast 6 people injured
Image Source : INDIA TV तिरुपति के स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के स्टील प्लांट में भारी विस्फोट के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल पेनेपल्ली में बने अग्रवाल स्टील प्लांट में बुधवार रात बड़ा विस्फोट हुआ। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं। इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयंत्र से बड़े पैमाने पर आग का गोला निकला, जिसके बाद सिलसिलेवार ढंग से कुछ छोटे विस्फोट हुए। बता दें कि यह घटना बुधवार रात करीब 10.15  बजे की है, जब कथित तौर पर प्लांट के बॉयलर में खराबी आ गई, जिससे विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि इससे दूर दराज तक घरों की खिड़कियां टूट गईं और इलाके की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

तिरुपति के स्टील प्लांट में हादसा

बता दें कि इस हादसे में कुल 6 लोग घायल हो गए हैं। घायल श्रमिकों को इलाज के लिए नेल्लोर और नायडूपेटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं संयंत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और घटना की जांच शुरू हो चुकी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना देखने को मिली है। हाल ही में गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा देखने को मिला था। दरअसल यहां हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्टील प्लांट में आग लगने की वजह से 4 मजदूरों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि मंगलवार शाम गुजरात के सूरत में हजीरा औद्योगिक क्षेत्र में एक स्टील प्लांट में आग लगने से यह हादसा हुआ।

सूरत की स्टील प्लांट में भी हादसा

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत का इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह घटना आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) में हुई। उन्होंने कहा, "हमें पता चला है कि संयंत्र के एक हिस्से में जलता हुआ कोयला अचानक फैलने से आग फैल गई। परिणामस्वरूप आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जो उस समय संयंत्र में लिफ्ट पर थे।" अधिकारी ने कहा कि घटना की आगे की जांच पुलिस और फैक्ट्री इंस्पेक्टर द्वारा भी की जाएगी। हालांकि अभी कोई आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जान गंवाने वाले चार लोगों में से तीन पीड़ितों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाए गए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement